पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आया पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का रिएक्शन, बोले- इस मुश्किल समय में हिम्मत ..

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Apr, 2025 11:16 AM

pakistani actor fawad khan s reaction on the terrorist attack in pahalgam

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस रुह कंबाऊ हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। इस हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर है और हर तरफ से...

मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस रुह कंबाऊ हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। इस हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर है और हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भई हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अबीर गुलाल को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने भी इस हमले पर अपना दुख जाहिर किया है।

 

 

फवाद खान का भावुक संदेश
फवाद खान ने सोमवार देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने पहलगाम में हुए हमले को "जघन्य" करार देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा: "पहलगाम में हुए इस जघन्य आतंकी हमले की खबर से दिल टूट गया है। मेरी दुआएं और संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि अल्लाह उन्हें इस मुश्किल समय में हिम्मत और शांति प्रदान करे।"

PunjabKesari

 

फवाद के इस बयान की जहा कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सराहना की, वहीं कइयों ने इसे औपचारिकता करार दिया।

'अबीर गुलाल' की रिलीज़ पर मंडराए संकट के बादल
फवाद खान इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 9 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सीमा पार की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है।

PunjabKesari

 

हालांकि, पहलगाम हमले के बाद फवाद की इस फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कई भारतीय यूज़र्स और संगठनों ने फिल्म के बहिष्कार की मांग की है। उनका कहना है कि जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद भारत को चोट पहुंचा रहा है, तब किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को भारत में रिलीज़ करना भावनात्मक रूप से अनुचित है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!