बंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम ने दी सफाई- उन लोगों को याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम अटैक में किसी की भाषा नहीं..

Edited By suman prajapati, Updated: 04 May, 2025 10:20 AM

sonu nigam clarified on bengaluru concert controversy

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने हालिया बंगलुरू कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, कॉन्सर्ट में एक युवक ने सिंगर से बार-बार कन्नड़ गाना गाने की मांग की थी। इस पर सोनू का गुस्सा भड़क गया था और  उन्होंने उस युवक पर अपनी भड़ास...

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने हालिया बंगलुरू कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, कॉन्सर्ट में एक युवक ने सिंगर से बार-बार कन्नड़ गाना गाने की मांग की थी। इस पर सोनू का गुस्सा भड़क गया था और  उन्होंने उस युवक पर अपनी भड़ास निकालते हुए उसे पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ दिया था। सिंगर के ऐसे बयान पर आपत्ति जताते हुए प्रो-कन्नड़ संगठनों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब सोनू ने इस पूरे मामले में अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि उनका इरादा पूरे कन्नड़ समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था।  

PunjabKesari

 

अपने बयान पर विवाद होते देख सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा, “कॉन्सर्ट में चार-पांच लोग ‘कन्नड़-कन्नड़’ चिल्ला रहे थे, जबकि हजारों लोग उन्हें रोक रहे थे और कॉन्सर्ट में खलल न डालने को कह रहे थे। उन पांच लोगों को यह याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम में जब आतंकियों ने लोगों की जान ली, तब किसी की भाषा नहीं पूछी गई।”

 

सोनू ने आगे कहा, “कन्नड़ लोग बहुत प्यारे हैं। कृपया पूरे समुदाय को इन चार-पांच लोगों के साथ न जोड़ें। हर जगह कुछ लोग गलत व्यवहार करते हैं, लेकिन हमें उन्हें रोकना होगा। मैं हमेशा कर्नाटक में एक घंटे का कन्नड़ गानों का सेट लेकर आता हूं, लेकिन जो लोग उकसाने का काम करते हैं, उन्हें तुरंत रोकना जरूरी है वर्ना ये लोग बाद में बड़ी समस्या बन जाते हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका मकसद भाषा के आधार पर आक्रामकता को रोकना था न कि कन्नड़ संस्कृति की आलोचना करना।


क्या है विवाद?
दरअसल, जब सोनू निगम बंगलुरु में आयोजित कॉन्सर्ट के दौरान अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी एक युवक ने जोर-जोर से 'कन्नड़-कन्नड़' चिल्लाते हुए कन्नड़ गाना गाने की मांग की। सोनू ने इस मांग को असम्मानजनक और धमकी भरा बताया। उन्होंने कॉन्सर्ट रोककर दर्शकों से कहा, “मैंने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन मेरे सबसे बेहतरीन गाने कन्नड़ में हैं। मैं कर्नाटक में हमेशा प्यार और सम्मान के साथ आता हूं। आपने मुझे अपने परिवार की तरह प्यार दिया है, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं आया कि एक लड़का, जिसकी उम्र मेरे करियर से भी कम है, मुझे धमकाते हुए कन्नड़ गाना गाने को कह रहा है।” इसी दौरान सोनू ने ये भी कहा कि यही कारण है कि पहलगाम में जो हुआ, वैसा होता है। पहले यह देखो कि तुम्हारे सामने कौन खड़ा है। मैं कन्नड भाषी लोगों से बहुत प्यार करता हूं।”
 
सिंगर के इस बयान से कन्नड़ संगठनों ठेस पहुंची थी। उन्होंने इसे उनकी भाषा और सांस्कृतिक गौरव को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश बताया।
 
सोनू के इस बयान के खिलाफ कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के बेंगलुरु जिला अध्यक्ष धर्मराज ए ने अवलहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया, “सोनू निगम का बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि खतरनाक भी है। एक साधारण सांस्कृतिक मांग को आतंकी घटना से जोड़कर उन्होंने कन्नड़ भाषी लोगों को असहिष्णु और हिंसक दिखाया, जो उनकी शांतिप्रिय प्रकृति के खिलाफ है।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!