Edited By suman prajapati, Updated: 08 Dec, 2025 03:59 PM

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई गाना नहीं, बल्कि उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई एक चौंकाने वाली घटना है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनजान शख्स स्टेज पर चढ़कर कनिका के...
मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई गाना नहीं, बल्कि उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई एक चौंकाने वाली घटना है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनजान शख्स स्टेज पर चढ़कर कनिका के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करता दिखाई देता है।
घटना कैसे हुई?
दरअसल, कनिका मे-गोंग फेस्टिवल में परफॉर्म कर रहीं थीं। तभी भीड़ में मौजूद एक युवक अचानक मंच पर कूद गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह शख्स कनिका के करीब जाकर उन्हें पकड़ने और उठाने की कोशिश करता है।
हालांकि, मौके पर मौजूद उनके सिक्योरिटी गार्ड्स तुरंत सक्रिय हो गए और उस व्यक्ति को ज़ोर से पकड़कर स्टेज से नीचे ले गए। इस दौरान कनिका एक पल को हैरान ज़रूर दिखीं, लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। लोग लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स कनिका के प्रोफेशनल रवैये की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने इतनी खतरनाक स्थिति में भी घबराए बिना प्रदर्शन जारी रखा। वहीं, कुछ लोग इसे स्क्रिप्टेड और पब्लिसिटी स्टंट बताने से भी पीछे नहीं हट रहे।