Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2025 02:42 PM

दिवंगत महान सितार वादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी एक जानी मानी सितार वादक हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एयर इंडिया पर अपना गुस्सा निकाला है। अनुष्का ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट में उनका उनका सितार टूट गया।...
मुंबई. दिवंगत महान सितार वादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी एक जानी मानी सितार वादक हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एयर इंडिया पर अपना गुस्सा निकाला है। अनुष्का ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट में उनका उनका सितार टूट गया। उनके इस वीडियो को देखने बाद यूजर्स उनकी नाराजगी को जायज बता रहे हैं।
अनुष्का शंकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'लंबे समय के बाद मैं पहली बार एयर इंडिया से उड़ान भर रही थी। आप ही वह देश हैं, जिसका यह संगीत है। 15-17 सालों में मेरे वाद्य यंत्र के साथ ऐसा पहली बार हुआ है।'
वीडियो में उन्होंने अपने सितार पर आई दरारें दिखाते हुए कहा, 'पहले मैं अपने सितार के ऊपरी हिस्से को देख रही थी और मुझे लगा कि इसकी धुन वाकई बिगड़ गई है। धुन ठीक करने के बाद, मैंने इसे बजाने के लिए उठाया और तभी मुझे एहसास हुआ...।'
अनुष्का ने एयर इंडिया से सीधे तौर पर सवाल करते हुए कहा- 'आपने यह कैसे किया? मेरे पास स्पेशल क्लास है, आप हैंडलिंग फीस लेते हैं और फिर भी आपने ऐसा किया?'
पोस्ट के कैप्शन में अनुष्का शंकर ने लिखा- 'एयर इंडिया द्वारा मेरे सितार के साथ किए गए व्यवहार से मैं बहुत निराश और सचमुच परेशान हूं। बिना जानबूझकर लापरवाही के ऐसा नुकसान कैसे हो सकता है? यह और भी दुखद है, क्योंकि मैंने लंबे समय के बाद एयर इंडिया से उड़ान भरी है और ऐसा लगता है कि एक भारतीय वाद्य यंत्र उनके साथ सुरक्षित नहीं रह सकता, क्योंकि मैंने हजारों उड़ानें दूसरी एयरलाइन्स से भरी हैं और एक भी पेग की धुन खराब नहीं हुई है।'
अनुष्का शंकर के इस पोस्ट पर कॉमेडियन जाकिर खान भी रिएक्ट किया, जो खुद भी सितार बजाते हैं। उन्होंने लिखा, 'ये दिल तोड़ देने वाला है।'
विशाल ददलानी ने लिखा- 'हे भगवान, यह दिल दहला देने वाला है! मुझे बहुत दुख है।'