चामुंडा देवी को 'भूत' कहने पर रणवीर सिंह ने मांगी माफी, विवाद पर पेश की सफाई- मेरा इरादा ऋषभ की तारीफ करना था

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Dec, 2025 12:43 PM

ranveer singh apologizes for calling chamunda devi a ghost clarifies controve

एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बीच उनकी 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी का मजाक उड़ाने और  चामुंडा देवी की नकल करने के लिए खूब आलोचना हो रही है। पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद...

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बीच उनकी 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी का मजाक उड़ाने और  चामुंडा देवी की नकल करने के लिए खूब आलोचना हो रही है। पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद एक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी हैं। वहीं, हाल ही में मामला बढ़ता देख रणवीर सिंह ने इस विवाद पर अपनी सफाई पेश की है और माफी भी मांगी है।

 

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सफाई दी कि उनका इरादा सिर्फ एक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करना था। वो देश की हर संस्कृति और पंरपरा का सम्मान करते हैं। फिर भी अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वो दिल से माफी मांगते हैं।

PunjabKesari

 

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाइलाइट करना था। हर एक्टर को पता है कि उस सीन को जिस तरह से उन्होंने किया, उसे करने में कितना समय लगेगा, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं।'

Dear @RanveerOfficial you don't know the difference between God and Ghost ....🤦🤦🤦

Chavundi is Goddess not ghost ..🙏
And you literally mocking on big stage..🤦#KantaraChapter1 #RanveerSingh    pic.twitter.com/SXV3HZdUfq

— Agasthya ᵀᵒˣᶦᶜ (@sachi_1933) November 29, 2025

रणवीर ने आगे लिखा, 'मैंने हमेशा अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।'

 

#RanveerSingh should apologise for his act yesterday...

It was disrspectful and embarassing...

What do you guys think?

Context in comments pic.twitter.com/nJZhkkdrzK

— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) November 30, 2025

क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने स्टेज पर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी थी। खासकर जब उनके अंदर 'फीमेल घोस्ट' आ जाती है। दरअसल, फिल्म में उस सीन में ऋषभ के अंदर चामुंडा देवी आती हैं। ऐसे में देवी को भूत कहने पर रणवीर की आलोचना होने लगी।  

 

दर्ज हुई थी शिकायत
मामला यहीं नहीं रुका, हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने रणवीर के खिलाफ आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई। एचजेएस ने कहा कि रणवीर ने चामुंडा देवी का अपमान किया है। उन्होंने कोटिटुलु समुदाय द्वारा पूजनीय चामुंडी दैव को 'महिला भूत' कहा। इसके लिए उन्होंने माफी की मांग भी की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!