आर्थिक तंगी से जूझ रहा पुष्पा 2 की भगदड़ में घायल हुआ बच्चा, अल्‍लू अर्जुन नहीं तरफ से नहीं मिली मदद? टीम ने दी सफाई

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2025 03:57 PM

child injured in pushpa 2 stampede facing financial hardship allu team clarifies

'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज के दौरान हुई भगदड़ की घटना तो सबको अच्छे से याद होगी। ठीक एक साल पहले जब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई थी तो यहां मची भगदड़ के दौरान एक 8 साल के बच्चा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि उसकी मां रेवती की...

मुंबई. 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज के दौरान हुई भगदड़ की घटना तो सबको अच्छे से याद होगी। ठीक एक साल पहले जब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई थी तो यहां मची भगदड़ के दौरान एक 8 साल के बच्चा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि उसकी मां रेवती की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद एक्टर ने रेवती के परिवार को 2 करोड़ की मदद का आश्वासन दिया था। वहीं, अब हाल ही में श्रीतेज को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। उसके पिता का कहना है कि वह अभी भी पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं।


थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुआ श्रीतेज महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। उसे KIMS अस्पताल से 146 दिनों के इलाज के बाद छुट्टी दी गई। वहीं, हाल ही में एक साल बाद श्रीतेज के पिता ने बताया कि आज भी उनके बेटे को हर महीने इलाज के लिए ₹90,000 की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा और इलाज से जुड़े खर्चे हैं।
  
श्रीतेज के पिता मगुदमपल्ली ने कहा, 'मेरा बेटा आज एक साल बाद भी खुद से ठीक से खा-पी नहीं सकता। ना ही ठीक से सांस ले पाता है। मुझ पर अकेले ही बेटे, बेटी और बूढ़ी मां की देखभाल की जिम्‍मेदारी है।' 

 

उन्‍होंने आगे बताया कि वह एक सोने की दुकान पर भी काम करते थे, लेकिन बेटे की देखभाल के लिए उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। बेटे के मेडिकल ट्रीटमेंट पर हर महीने करीब ₹1.25 लाख खर्च करने पड़ते हैं।

मगुदमपल्ली भास्‍कर ने बताया कि वादे के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के परिवार ने ₹2 करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में जमा किए थे। लेकिन इन पैसों के ब्याज से उनके बढ़ते खर्च पूरे नहीं हो रहे। अल्‍लू अर्जुन और उनकी टीम से और मदद के लिए संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि तब श्रीतेज के रिहैबिलिटेशन का ध्यान रखने का वादा किया गया था। लेकिन अब कोई जवाब नहीं मिला है। इसी साल श्रीतेज के पैरों की सर्जरी पर ₹3 लाख खर्च हुए हैं।

दूसरी ओर, जब अल्‍लू अर्जुन की टीम से संपर्क किया तो एक्‍टर के प्रवक्ता ने कहा कि वे गुरुवार को एक इवेंट में प्रोड्यूसर बनी वास द्वारा दिए गए बयान पर कायम हैं। गुरुवार को बनी वास से एक इवेंट से पूछा गया कि क्या अल्लू अर्जुन की ओर से श्रीतेज की मदद की अपील को नजरअंदाज करने की खबरें सच हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'यह वो स्टेज नहीं है, प्लीज। पेड्डा मानुशुलु जैसे कई इज्जतदार लोग हैं। हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वह दिल राजू गारु के जरिए कर रहे हैं।'


भगदड़ की घटना के बाद अल्‍लू अर्जुन के प्रोड्यूसर पिता अल्लू अरविंद ने घोषणा की थी कि वह पीड़ित के परिवार को ₹2 करोड़ की आर्थ‍िक मदद देंगे। इसमें प्रोड्यूसर मैथरी मूवी मेकर्स की तरफ से ₹1 करोड़ और डायरेक्टर सुकुमार की तरफ से ₹50-50 लाख शामिल हैं। इसके लिए तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और प्रोड्यूसर दिल राजू को मीडिएटर बनाया गया था।


उन्‍होंने आगे कहा, 'श्रीतेज का परिवार किसी भी समय पेड्डा मानुशुलु से संपर्क कर सकता है। अल्लू अर्जुन का उनसे कोई सीधा संपर्क नहीं है।' प्रोड्यूसर ने आगे कहा, 'हम खास गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं। हम यह तय कर रहे हैं कि फंड कहां दिया जाना चाहिए, जिसमें मेडिकल के खर्चे और दूसरी बातों के लिए इसका इस्तेमाल शामिल है। हमने एक सिस्टम बनाया है। अगर वे नाखुश हैं या पैसा काफी नहीं है, तो वे पेड्डा मानुशुलु से बात कर सकते हैं। हम उन सभी दिक्कतों को ठीक करेंगे।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!