Edited By Mehak, Updated: 27 Apr, 2025 01:43 PM

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल न सिर्फ अपने खेल के लिए, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनका नाम अब तक सारा तेंदुलकर, सारा अली खान और अवनीत कौर के साथ जोड़ा जा चुका है। अब शुभमन ने पहली बार अपनी लव लाइफ को लेकर...
बाॅलीवुड तड़का : भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल न सिर्फ अपने खेल के लिए, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनका नाम अब तक सारा तेंदुलकर, सारा अली खान और अवनीत कौर के साथ जोड़ा जा चुका है। अब शुभमन ने पहली बार अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है।
अफेयर की अफवाहों पर बोले शुभमन
एक बातचीत में शुभमन ने कहा, 'मैं पिछले तीन साल से सिंगल हूं। मेरे बारे में कई अफवाहें उड़ती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि जिनके साथ मेरा नाम जोड़ा जाता है, उनसे मैं कभी मिला ही नहीं हूं।' उन्होंने आगे कहा कि उनका फोकस इस वक्त सिर्फ अपने प्रोफेशनल करियर पर है और उनकी लाइफ में फिलहाल पर्सनल रिलेशनशिप के लिए कोई जगह नहीं है। 'हम साल भर अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल कर रहे होते हैं, ऐसे में किसी के साथ जुड़ने का समय ही नहीं है।'

सारा अली खान ने भी दी थी मजेदार प्रतिक्रिया
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में सारा अली खान से जब शुभमन गिल के साथ अफेयर की चर्चा पर सवाल किया गया था तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया था। सारा ने कहा था, 'जब शुभमन बैटिंग कर रहे होते हैं और स्टेडियम में ऑडियंस 'सारा-सारा' चिल्लाती है, तो लोग गलत सारा को समझते हैं।' उन्होंने साफ कहा कि वो इस तरह की बातों को हल्के में लेती हैं।

शुभमन ने भी शो में किया था इशारा
एक पंजाबी शो ‘दिल दियां गल्लां’ में जब शुभमन से सारा को डेट करने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने 'शायद' में जवाब दिया था। शो की होस्ट सोनम बाजवा ने उनसे कहा - 'सारा का सारा सच बोलो', तो शुभमन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- 'सारा दा सारा सच बोल दिया।' इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कौन है, तो उन्होंने फिर से सारा का नाम लिया।

अवनीत कौर संग भी जुड़ा था नाम
कुछ समय पहले शुभमन गिल का नाम अवनीत कौर के साथ भी जोड़ा गया था। दरअसल, अवनीत ने इंडिया की चैम्पियंस ट्रॉफी जीत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक तस्वीर में शुभमन गिल भी नजर आए थे। शुभमन उस सीरीज़ में स्टार परफॉर्मर थे, जिसके बाद से अफवाहें उड़ने लगी थीं।
शुभमन के इस बयान से साफ हो गया है कि वो न ही सारा तेंदुलकर को न ही सारा अली खान को और न ही अवनीत कौर को डेट कर रहे है।