'बाॅलीवुड में कम हुई मांग' विवादित बयान के बाद बुरे फंसे सोनू निगम,सिंगर के खिलाफ एकजुट हुआ कन्नड़ सिनेमा, करेगी बैन

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 May, 2025 02:24 PM

kffc may ban singer sonu nigam after his controversial remarks on kannada

बाॅलीवुड सिंगर सोनू निगम के लिए उनका एक बयान आफत बन गया है। सोनू निगम ने हाल ही में कन्नड़ लोगों के अपनी भाषा के प्रति प्रेम की तुलना पहलगाम हमलों से की थी इसके बाद सिंगर के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया। अब राज्य के लोग उनके खिलाफ एकजुट...


मुंबई: बाॅलीवुड सिंगर सोनू निगम के लिए उनका एक बयान आफत बन गया है। सोनू निगम ने हाल ही में कन्नड़ लोगों के अपनी भाषा के प्रति प्रेम की तुलना पहलगाम हमलों से की थी इसके बाद सिंगर के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया। अब राज्य के लोग उनके खिलाफ एकजुट हो चुके हैं। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री मशहूर सिंगर सोनू निगम के विरोध में एकजुट हो गया है। 

PunjabKesari

 

कन्नड़ इंडस्ट्री से दूरी बनाने के लिए मीटिंग
 


लगातार बढ़ते असंतोष के जवाब में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सोनू निगम से खुद को दूर करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स इस मामले पर चर्चा करने और भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार (5 मई) को एक जरूरी मीटिंग बुला रहा है। बताया जा रहा है कि संगीत निर्देशक संघ, निर्देशक संघ और निर्माता संघ सहित उद्योग के प्रमुख हितधारकों के इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान होने वाली मीटिंग की चर्चा भविष्य की परियोजनाओं में कन्नड़ फिल्मों के लिए सोनू निगम को शामिल न करने की संभावना के इर्द-गिर्द केंद्रित होगी।

PunjabKesari

बैठक में साधु कोकिला, हरिकृष्णा, अर्जुन जन्या और धर्म विश सहित कई प्रमुख संगीत निर्देशकों के शामिल होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि सोनू निगम की 'बॉलीवुड में मांग कम हो गई है और कन्नड़ फिल्मों ने उन्हें जीवनदान दिया है' और उद्योग जगत उनके हालिया बयानों से निराश महसूस कर रहा है। कन्नड़ कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने पिछले सप्ताह अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला
 


बता दें कि ये घटना 25 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के वीर्गोनगर में स्थित ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की है, जहां पर सिंगर का एक म्यूजिंक कंसर्ट था। उसी दौरान एक फैन ने सिंगर से कन्नड़ गानों की अपनी चार्टबस्टर लिस्ट से कन्नड़ गीत गाने की अपील की थी।  सिंगर ने कन्नड़ गाने की अपील की तो सोनू ने इसे ठुकरा दिया क्योंकि फैन धमकी भरे लहजे में उनसे बात कर रहा था। इसके बाद उन्होंने जो कहा उसी बात ने विवाद खड़ा कर दिया. सिंगर ने कहा, ‘यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना…. यही कारण है जो तुम कर रहे हो जो अभी किया था। देखो तो सामने कौन खड़ा है।' सिंगर के इस बयान को कन्नड़ समुदाय ने अपमानजनक माना। उन्होंने एक साधारण कन्नड़ गाने की मांग को पहलगाम में हुई एक आतंकी घटना से जोड़ दिया जिसे लोगों ने असंवेदनशील और गैर-जरूरी बताया।

PunjabKesari

कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के बेंगलुरु जिला इकाई ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की. संगठन ने आरोप लगाया कि सोनू के बयान ने कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, भाषाई समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया और क्षेत्र में हिंसा भड़काने की आशंका पैदा की।शिकायत में कहा गया-'यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि खतरनाक भी है एक सांस्कृतिक मांग को आतंकी घटना से जोड़कर सोनू निगम ने कन्नड़ समुदाय को असहिष्णु दिखाया जिससे भाषाई नफरत और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा पैदा हुआ।'

 

 आपको बता दें कि मुंगारू माले (2006), मिलाना (2007) और गालीपाटा (2008) जैसी फिल्मों में सोनू निगम के हिट गानों को रिकॉर्ड तोड़ प्रतिक्रिया मिली है जिससे वो कन्नड़ उद्योग में रोमांटिक गानों के मामले में सबसे पसंदीदा गायकों में से एक बन गए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

29/4

7.0

Delhi Capitals are 29 for 4 with 13.0 overs left

RR 4.14
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!