करण जौहर ने बॉलीवुड की 'झुंड मानसिकता' पर की बात, कहा- '20 और फिल्ममेकर्स वैसे ही फिल्में बनाने लगते जैसी..

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jun, 2025 02:10 PM

karan johar spoke on bollywood s herd mentality

करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को गहरी छाप छोड़ने वाली कई फिल्में दी हैं। अपने काम के अलावा करण जौहर अपने अंदाज और बयानबाजी के लिए भी जाने-जाते हैं। वहीं, अब हाल ही में फिल्ममेकर ने बॉलीवुड...

मुंबई. करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को गहरी छाप छोड़ने वाली कई फिल्में दी हैं। अपने काम के अलावा करण जौहर अपने अंदाज और बयानबाजी के लिए भी जाने-जाते हैं। वहीं, अब हाल ही में फिल्ममेकर ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी परेशानी  "झुंड मानसिकता" पर बात की। उनका कहना है कि आजकल बहुत से लोग हिट फिल्मों की कॉपी करने लगे हैं, ताकि वे भी दर्शकों को आकर्षित कर सकें और उनकी फिल्म चल जाए, लेकिन यह तरीका सफल नहीं हो सकता।  

करण ने कहा, “मुझे लगता है कि लोग अब वही करने लगे हैं जो दूसरों को करते देख रहे हैं। जैसे अगर ‘पुष्पा’ फिल्म चल रही है और वह छोटे शहरों के लोगों को बहुत पसंद आ रही है, तो तुरंत ही 20 और फिल्ममेकर्स वैसे ही फिल्में बनाने लगते हैं। अगर ‘छावा’ नाम की फिल्म चलती है, तो सब लोग हिस्टॉरिकल फिल्म बनाने लगते हैं। ‘स्त्री’ हिट होती है, तो सब हॉरर कॉमेडी बनाने लगते हैं, लेकिन ये फिल्में इसलिए हिट हुईं क्योंकि वे अपनी-अपनी कैटेगरी में नई और अलग थीं। उस समय ऐसी कोई और फिल्में नहीं थीं। इनका खास और अलग आइडिया ही इनकी सफलता की वजह बना।”

करण ने आगे कहा, “हमें ऐसे आइडिया पर काम करना चाहिए जो हमारी खुद की सोच से निकले हों, जो अलग हों। किसी ने मुझसे पूछा, ‘क्या आपकी भी कोई यूनिवर्स है?’ मैंने पूछा, ‘जैसे?’ तो उसने कहा, ‘जैसे कोई स्पाई यूनिवर्स या पुलिस यूनिवर्स।’ मैंने कहा, ‘मेरा यूनिवर्स तो खुद सिनेमा है।’ मैं कोई यूनिवर्स बनाने नहीं आया हूं, मैं कहानियां सुनाने आया हूं। अगर किसी कहानी में खुद-ब-खुद कोई यूनिवर्स बनता है, तो वो भी ठीक है।”

  
बता दें, करण जौहर उस वक्त काफी चर्चा में आए थे जब वो कांस फिल्म फेस्टिवल  2025 में अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर के लिए पहुंचे थे। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है और इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!