Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2025 03:03 PM

इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने हाल ही में साल 2025 की सबसे पॉपुलर 10 सीरीज़ की सूची जारी की है, जिसमें आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने अपनी धाक जमाई है। इस लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की निर्देशक डेब्यू सीरीज 'द बैड्स...
मुंबई. इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने हाल ही में साल 2025 की सबसे पॉपुलर 10 सीरीज़ की सूची जारी की है, जिसमें आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने अपनी धाक जमाई है। इस लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की निर्देशक डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नंबर वन पर है।
आईएमडीबी में सीरीज के नंबर वन हासिल करने पर आर्यन खान ने कहा, "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को आईएमडीबी पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज़ के रूप में देखना बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम करना चाहते थे। धूम मचाना और चर्चा का केंद्र बनना, कुछ ऐसा बनाना जो मॉर्डन एरा में एक पूरे जॉनर को डिफाइन करे, एक पॉप कल्चरल फिनोमिनन।"
आर्यन ने कहा, "मैं चाहता था कि यह शो इस इंडस्ट्री को चलाने वाले पागलपन, जादू, शरारत और अटूट महत्वाकांक्षा का जश्न मनाए. कोई बनावटीपन नहीं, कोई दिखावा नहीं, हमने कहानी को वैसे ही बताया जैसे उसे बताया जाना चाहिए था, और दुनिया भर के दर्शकों ने इसे जबरदस्त सपोर्ट दिया। "
बता दें, जहां आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने आईएमडीबी की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर ब्लैक वारंट रही और तीसरे नंबर पर पाताल लोक सीज़न 2 है। वहीं पंचायत सीज़न 4 लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है। पांचवे नवंबर पर मंडला मर्डर्स है, वहीं छठे नंबर पर खौफ है। स्पेशल ऑप्स सीज़न 2 सातवें स्थान पर है। खाकी: द बंगाल चैप्टर को आठवीं पोजिशन मिली है, जबकि मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीज़न 3 नौवें नंबर पर है। सूची के अंत में क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर है, जो दसवें नंबर पर है।