Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jun, 2025 01:18 PM

'पोन्नियिन सेल्वन' फेम साउथ सुपरस्टार रवि मोहन उर्फ जयम रवि इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पत्नी आरती रवि से अलगाव और तलाक की कानूनी लड़ाई के बीच सिंगर केनिशा फ्रांसिस के साथ उनके रिश्ते की भी खूब चर्चा है। इन सब के बीच सोशल...
मुंबई: 'पोन्नियिन सेल्वन' फेम साउथ सुपरस्टार रवि मोहन उर्फ जयम रवि इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पत्नी आरती रवि से अलगाव और तलाक की कानूनी लड़ाई के बीच सिंगर केनिशा फ्रांसिस के साथ उनके रिश्ते की भी खूब चर्चा है।
इन सब के बीच सोशल मीडिया पर केनिशा को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। कई तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं। ऐसी ही एक अफवाह उड़ी कि केनिशा प्रेग्नेंट हैं और वह जयम रवि के बच्चे की मां बनने वाली हैं। अब सिंगर ने इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया।

अब इन तमाम खबरों पर सिंगर और डॉक्टर केनिशा ने कहा- 'कई लोग यह भी कह रहे हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं बताना चाहूंगी कि मेरे पास सिक्स-पैक एब्स हैं। मैं गर्भवती नहीं हूं। कोई भी कुछ भी कह रहा है। लेकिन मैं बता दूं कि जो कुछ भी वो कह रहे हैं, यह सब उनके पास लौटकर आएगा। कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ते। एक दिन, सभी को पता चल जाएगा कि क्या सच है और क्या झूठ। तब तक, बिरयानी खाओ और आराम करो।'

जयम रवि और केनिशा ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की है। लेकिन बीते दिनो यह जोड़ी तब चर्चा में आ गई थी, जब दोनों को कुंद्राकुडी मंदिर में साथ देखा गया। दोनों इस दौरान पारंपरिक कपड़ों में थे और मालाओं से सजे हुए थे। यह दोनों की एक-साथ दूसरी पब्लिक आउटिंग थीं। इससे पहले केनिशा और जयम रवि को ईशारी गणेश की बेटी की शादी में दिखे थे।

दूसरी ओर, अलग हो चुकी पत्नी आरती रवि से जयम रवि की कानूनी लड़ाई जारी है। दोनों के बीच तलाक को लेकर केस चल रहा है। आरती ने कथित तौर पर 40 लाख महीने का गुजारा भत्ता मांगा है। इस बीच जयम रवि ने आरती पर एक मानहानि का मुकदमा भी ठोका है।