सिंगर असीस कौर ने कंपोजर गोल्डी सोहेल के साथ अपना पहला EP ‘ब्रोकन’ किया रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 19 Jul, 2025 05:26 PM

singer asees kaur releases her first ep  broken  with composer goldie sohail

'रातां लम्बियां', 'वे कमल्या' और हाल ही में आए 'दम दम' जैसे हिट गानों के लिए जानी जाने वाली मशहूर प्लेबैक सिंगर असीस कौर ने अपना डेब्यू EP ‘ब्रोकन’ रिलीज़ कर दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'रातां लम्बियां', 'वे कमल्या' और हाल ही में आए 'दम दम' जैसे हिट गानों के लिए जानी जाने वाली मशहूर प्लेबैक सिंगर असीस कौर ने अपना डेब्यू EP ‘ब्रोकन’ रिलीज़ कर दिया है। यह चार ट्रैक्स का एक भावनात्मक संग्रह है, जो प्यार और जुदाई के सफर को बेहद दिल से बयां करता है। इस EP का संगीत और लेखन गोल्डी सोहेल ने किया है, जो 'आज सजेया', 'बैरीया' और 'ख़याल' जैसे लोकप्रिय गानों के लिए जाने जाते हैं। यह प्रोजेक्ट Novice Records द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

EP में शामिल चार गाने — ‘टूट गया’, ‘भूल जाऊंगी’, ‘फिर न मिलेंगे’ और ‘कहिंदियाँ’ — दिल की नर्मी, स्वीकृति और अलविदा कहने की कला को छूते हैं।

EP के बारे में बात करते हुए, असीस कौर कहती हैं:
“‘ब्रोकन’ मेरे लिए अब तक का सबसे पर्सनल म्यूज़िक है। ऑडियंस ने मेरे फिल्मी गानों को बहुत प्यार दिया है, और अब मैं उसी के साथ-साथ अपने इंडिपेंडेंट म्यूज़िक को भी सामने लाना चाहती हूं। दोनों मेरे लिए उतने ही खास हैं। इन गानों पर हमने बेटे हरफतेह के जन्म के बाद काम करना शुरू किया था। ये वो पल हैं जो हमने सिर्फ एक-दूसरे के साथ जिए — लेट-नाइट बातचीत, वॉयस नोट्स और फीलिंग्स से बने गीत।”

गोल्डी सोहेल कहते हैं:
“यह सिर्फ गाने लिखने की बात नहीं थी। हम बार-बार लौटे, दोबारा लिखते रहे, हटाते रहे, फिर से शुरुआत की — जब तक सही न लगे। म्यूज़िक को वक्त दिया, ताकि वो खुद को हमारे एहसासों के हिसाब से ढाल सके। हर एक लिरिक मेरे दिल का टुकड़ा है, हर एक मेलोडी एक याद।”

‘ब्रोकन’ अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है:
🔗 https://VirginMusicGroup.lnk.to/Broken

‘कहिंदियाँ’ म्यूज़िक वीडियो देखें:
📺 https://www.youtube.com/watch?v=FWMwU1JiWHU

असीस के बारे में:
सूफ़ी और गुरबानी परंपराओं की गहराई से निकली आवाज़ के साथ, असीस कौर ने इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके सबसे चर्चित गानों में शामिल हैं — ‘बोलना’ (कपूर एंड सन्स), ‘वे माही’ (केसरी), ‘रातां लम्बियां’ (शेरशाह), ‘मखना’ (ड्राइव) और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल ट्रैक।
हाल ही में उनके गाने ‘इश्क़ में’ (नादानियाँ) और ‘दम दम’ ft. जैकलीन फर्नांडिस खूब सुने जा रहे हैं।
भारत में वह तीसरी सबसे ज़्यादा स्ट्रीम की जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट रही हैं।

बॉलीवुड से बाहर भी, वह अपने इंडिपेंडेंट म्यूज़िक के ज़रिए अपनी आवाज़ के नए पहलुओं को तलाशती रही हैं — ‘किसी और नाल’, ‘महरम’, ‘ख़याल’ जैसे ओरिजिनल ट्रैक्स में, जिनमें से आख़िरी दो गोल्डी सोहेल द्वारा कंपोज़ किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!