तीसरी बार मां बनीं इंटरनेट पर्सनालिटी Trisha Paytas, बेटे की पहली झलक शेयर कर सुनाई Good News
Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 03:03 PM

इंटरनेट पर्सनालिटी और यूट्यूब स्टार ट्रिशा पेयटस एक बार फिर मां बन गई हैं। उन्होंने हाल ही में तीसरी बच्चे का स्वागत किया। हसीना ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी को हसीना ने पोस्ट शेयर कर फैंस को सुनाया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चे के...
लंदन: इंटरनेट पर्सनालिटी और यूट्यूब स्टार ट्रिशा पेयटस एक बार फिर मां बन गई हैं। उन्होंने हाल ही में तीसरी बच्चे का स्वागत किया। हसीना ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी को हसीना ने पोस्ट शेयर कर फैंस को सुनाया।
37 की इंफ्लुएंसर ट्रिशा पेयटस ने न्यूबाॅर्न बेबी संग तस्वीरें की। इन तस्वीरों में ट्रिशा अपने बेटे को प्यार से पकड़े नज़र आ रही थीं। इसके साथ पोस्ट कर लिखा-“AQUAMAN MOSES PAYTAS-HACMONBorn 07.12.25 @ 12:40 am” इस कैप्शन के साथ ट्रिशा ने न सिर्फ अपने बेटे का यूनिक नाम कन्फर्म किया बल्कि उसके जन्म की तारीख और समय भी शेयर किया।

बता दें कि ट्रिशा पेयटस की शादी 2021 में मोसेस हैकमोन से हुई थी, जो एक इज़राइली आर्टिस्ट हैं। इस कपल की शादी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी। अब ट्रिशा और मोसेस तीन बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं। उनकी फैमिली जर्नी फैंस के लिए बेहद खास और इंस्पायरिंग रही है।सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ प्यारे पलों को शेयर करते रहते हैं।