Bollywood Top 10: रवि तेजा के पिता का निधन, सलमान खान ने करोड़ों में बेचा अपना मुंबई वाला फ्लैट

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jul, 2025 06:30 PM

read bollywood top 10 news

साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू का निधन हो गया है। भूपति राजगोपाल राजू ने 90 की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली है।  तो दूसरी तरफ, सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में मुंबई में अपना एक...

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू का निधन हो गया है। भूपति राजगोपाल राजू ने 90 की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली है।  तो दूसरी तरफ, सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में मुंबई में अपना एक फ्लैट बेचा है, जिसके बाद वो खबरों में आ गए हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

पंचतत्व में विलीन धीरज कुमार, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे रजा मुराद से लेकर असित मोदी तक कई सेलेब्स

वेटरन एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया था। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया हालांकि, इस मौके पर बॉलीवुड से कोई बड़ा स्टार्स नजर नहीं आया।  धीरज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस शमशान घाट पर किया गया। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस से शमशान घाट तक लाया गया था। 

 

रवि तेजा पर टूटा दुखों का पहाड़, साउथ सुपरस्टार से छूटा पिता का साथ 

साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू का निधन हो गया है। भूपति राजगोपाल राजू ने 90 की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली है।  बताया जा रहा है कि वो उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके जाने से रवि तेजा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस मुश्किल घड़ी में एक्टर के साथ उनके फैंस और करीब दोस्त खड़े हैं।

घर में गूंजी नन्हीं परी की किलकारी तो खुशी में झूमे कियारा-सिद्धार्थ, बोले-'हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई'

बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब माता पिता बन गए हैं। 15 जुलाई की रात खबर आई की इस कपल के घर लक्ष्मी पधारी है। कियारा ने 15 जुलाई 2025 को मुंबई के रिलायंस हाॅस्पिटल में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। खुशी की बात यह है कि कियारा और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस, दोस्तों और परिवारजनों से उन्हें ढेरों प्यार और आशीर्वाद मिल रहे हैं। वहीं अब कपल ने भी ऑफिशयली ये गुडन्यूज फैंस को सुनाई। 

 

टैगोर के बाद अब सत्यजीत रे....100 साल पुराना घर ध्वस्त करेगी बांग्लादेश सरकार

बांग्लादेश में एक-एक कर उन सभी सांस्कृतिक विरासत को तबाह किया जा रहा है जिसका संबंध ना सिर्फ भारत बल्कि बंगाली संस्कृति से उससे जुड़ी है। पहले रवींद्रनाथ टैगोर के घर को तोड़ दिया गया। अब महान फिल्ममेकर सत्यजीत रे का बांग्लादेश के ढाका में स्थित पैतृक घर ध्वस्त हो रहा है। उपेंद्र किशोर राय चौधरी (सत्यजीत रे के दादा) का पैतृक घर, जिसे मैमनसिंह में पूर्णलक्ष्मी भवन के नाम से जाना जाता था (जिसे पहले मैमनसिंह शिशु अकादमी के नाम से जाना जाता था)दुर्भाग्य से पिछले एक दशक से खंडहर में तब्दील हो गया है।  

Wedding Bell ! जल्द दुल्हनिया बनेंगी Selena Gomez, सितंबर महीने में कैलीफाॅर्निया में शादी रचाएंगी अरबपति सिंगर 

फेमस सिंगर सेलेना गोमेज जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं। सेलेना गोमेज जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं। जी हां, Selena Gomez इस साल बेनी ब्लैंको संग शादी रचाने वाली हैं हालांकि सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अब तक अपनी शादी की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं की है लेकिन द डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार कपल इस सितंबर में कैलिफ़ोर्निया में एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी करेगा।   

'बर्थडे गर्ल I Love' कभी प्यार से गालों चूमा तो कभी बाहों में भरा..कैटरीना के बर्थडे पर विक्की का पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज यानि 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस ख़ास मौके पर पति विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कैट की कुछ अनसीन फोटोज़ शेयर कीं। कुछ तस्वीरों में कैटरीना अकेली तो कुछ में विक्की के साथ नजर आ रही हैं। 

 

'मेरे गाइड, मेरे भाई और मेरी फैमिली..रितेश देशमुख के बेहद करीबी का हुआ निधन 
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इस वक्त गहरे सदमे में हैं। एक्टर के मैनेजर राजकुमार तिवारी का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है। अपने पोस्ट में उन्होंने मैनेजर को परिवार का हिस्सा और बड़े भाई की तरह बताया है।

 

सलमान खान ने बेचा अपना मुंबई वाला फ्लैट, जानें कितने करोड़ में हुई डील

सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड के उन हीरोज में से एक हैं, जो अक्सर ही सोशल मीडिया और फैंस के दिलों दिमाग पर छाे रहते हैं। उनकी हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। अब हाल ही में सलमान खान ने मुंबई में अपना एक फ्लैट बेचा है, जिसके बाद वो खबरों में आ गए हैं। तो आइए जानते हैं भाईजान का ये फ्लैट कितने करोड़ में बिका है।

 

मैं जिंदा हूं..हार्ट अटैक से उबर रहे ‘पंचायत’ फेम आसिफ खान का नया पोस्ट, अस्पताल में भर्ती एक्टर यूं बिता रहे वक्त  

'पंचायत' जैसी चर्चित वेब सीरीज़ में फुलेरा के दामाद का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर आसिफ खान को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था। मौके पर सही इलाज मिलने की वजह से एक्टर की जान बाल-बाल बच गई। हालांकि, अभी भी उनका इलाज जारी है। बीते दिन एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर अपने हार्ट अटैक की जानकारी फैंस को दी थी और जिंदगी की अहमियत बताई थी। वहीं, अब हार्ट अटैक से उबर रहे आसिफ ने नया पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


सड़क किनारे बेसुध हालत में मिलीं नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर चुकीं ये एक्ट्रेस, पुलिस ने पहनान कर भेजा आश्रय गृह

बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुमी हर चौधरी को हाल ही में पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में बुरी हालत में भटकते हुए पाया गया। वे उस समय पूरी तरह अकेली थीं और उन्हें पहचान पाना आसान नहीं था। उनकी हालत ने लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!