कन्नड़ में गाने की डिमांड पर सोनू निगम का फूटा गुस्सा, बोले- यही वजह है कि पहलगाम जैसे हमले होते हैं

Edited By Mehak, Updated: 02 May, 2025 03:48 PM

sonu nigam got angry on the demand of singing in kannada

मशहूर सिंगर सोनू निगम दुनियाभर में अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों का दिल जीतते हैं। हाल ही में वह बेंगलुरु में एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट कर रहे थे, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि सोनू निगम को गुस्सा आ गया और उन्होंने मंच से ही अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। दरअसल,...

बाॅलीवुड तड़का : मशहूर सिंगर सोनू निगम दुनियाभर में अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों का दिल जीतते हैं। हाल ही में वह बेंगलुरु में एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट कर रहे थे, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि सोनू निगम को गुस्सा आ गया और उन्होंने मंच से ही अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। दरअसल, कॉन्सर्ट के दौरान एक स्टूडेंट ने सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गाना गाने की ज़ोरदार मांग की। इस पर सोनू निगम थोड़े नाराज़ हो गए और उन्होंने अपना शो थोड़ी देर के लिए रोक दिया। उन्होंने माइक पर बोलते हुए कहा कि वह हमेशा कर्नाटक के लोगों का सम्मान करते हैं और यहां उन्हें बहुत प्यार मिलता है, लेकिन किसी को ये हक नहीं है कि वह उन्हें किसी खास भाषा में गाने के लिए मजबूर करे या धमकाए।

सोनू निगम ने क्या कहा?

सोनू निगम ने मंच से कहा, 'मैंने अपने करियर में 32 से भी ज़्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं। इनमें कन्नड़ भाषा में मैंने अपने सबसे अच्छे गाने गाए हैं। जब भी मैं कर्नाटक आता हूं, मुझे आप लोगों से बहुत प्यार और सम्मान मिलता है। लेकिन आज एक लड़के ने मुझे कन्नड़ में गाना गाने के लिए ज़ोर देकर कहा, जो सही तरीका नहीं था। वह मुझसे उम्र और अनुभव दोनों में छोटा है और मुझे धमका रहा था। ये बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई।' 

पहलगाम हमले का ज़िक्र

इस दौरान सोनू निगम ने एक गंभीर मुद्दे की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि यही सोच और व्यवहार लोगों के बीच नफरत पैदा करता है, जिसकी वजह से देश में कई बार हिंसक घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा, 'यही वजह है कि पहलगाम जैसे हमले होते हैं। हमें एक-दूसरे की भाषा और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए, न कि ज़बरदस्ती थोपनी चाहिए।'

View this post on Instagram

A post shared by Namma Bengaluru (@nammabengaluroo)

कन्नड़ भाषा के लिए प्यार जताया

सोनू निगम ने आगे कहा कि उन्हें कन्नड़ भाषा से बहुत प्यार है। उन्होंने बताया, 'जब भी मैं किसी शो में होता हूं और कोई 'कन्नड़' चिल्लाता है, तो मैं ज़रूर कम से कम एक लाइन कन्नड़ में गाता हूं। लेकिन प्यार से कहने और ज़बरदस्ती करने में फर्क होता है। मैं आप सभी का दिल से सम्मान करता हूं और चाहता हूं कि आप भी एक-दूसरे के साथ विनम्रता से पेश आएं।'

सोनू निगम का म्यूज़िक करियर

सोनू निगम का म्यूज़िक करियर काफी लंबा और शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 32 से ज़्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं। इनमें हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी, उड़िया, मलयालम, असमिया, अंग्रेजी, नेपाली, मणिपुरी, मैथिली, तुलु जैसी भाषाएं शामिल हैं।

नतीजा- प्यार से बढ़कर कुछ नहीं

इस घटना से यह साफ होता है कि सोनू निगम जैसी हस्ती भी हर भाषा का सम्मान करती हैं, लेकिन ज़बरदस्ती करने से किसी का भी सम्मान नहीं बढ़ता। कलाकारों को उनके काम से प्यार दें, न कि भाषा की दीवारें खड़ी करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!