'अगली छुट्टी कश्मीर में ही होगी' पहलगाम में आतंकवादियों के हमले पर गुस्से से तनतनाए सुनील शेट्टी, कहा- 'कश्मीर हमारा था, है और हमेशा हमारा रहेगा'

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 11:32 AM

suniel shetty asks people to be fearless after pahalgam terror attack

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इस हमले के बाद जहां पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' पर बैन लगा दिया गया। वहीं सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' के मेकर्स ने भी इसे पाकिस्तान में रिलीज करने...

मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इस हमले के बाद जहां पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' पर बैन लगा दिया गया। वहीं सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' के मेकर्स ने भी इसे पाकिस्तान में रिलीज करने से इंकार कर दिया।  इसे पाकिस्तान को करारा जवाब माना गया।अब सुनील शेट्टी ने इस हमले पर कड़ी और निडर प्रतिक्रिया दी है। सुनील शेट्टी ने लोगों से कहा कि वो अगली छुट्टी कश्मीर में ही मनाएं और आतंकियों को दिखा दें कि वो उनसे डरते नहीं हैं।

PunjabKesari


दरअसल, सुनील शेट्टी हाल ही में लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स 2025 में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमले को लेकर बात की। उन्होंने कहा- मारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। सर्वशक्तिमान सब कुछ देखेगा और जवाब देगा। अभी हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की जरूरत है। हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि एकजुट रहना चाहिए। उनको दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। इसलिए सेना, नेता और हर कोई इस प्रयास में शामिल है।

उन्होंने आगे कहा, हम लोगों को एक यही काम करना है हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी। उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है और वाकई में डर नहीं है। 

बताते चले कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 26 पर्यटकों की जान चली गई। निर्दोष लोगों की मौत से देश में गुस्से का महौल है और हर कोई आतंकवादियों को सजा दिलाना चाहता है। इस हमले के कारण एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास आ गई है। पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!