'सेफ्टी पहले..बिना हेलमेट बाइक चलाने के वीडियो पर सोनू सूद ने दी सफाई, कहा- वह क्लिप हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा था

Edited By suman prajapati, Updated: 28 May, 2025 05:17 PM

sonu sood clarified on the video of riding a bike without a helmet

मशहूर एक्टर सोनू सूद का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बर्फीली घाटी में बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिख रहे हैं। एक्टर की तरफ से ऐसी लापरवाही पर लोगों ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच...

मुंबई. ममशहूर एक्टर सोनू सूद का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बर्फीली घाटी में बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिख रहे हैं। एक्टर की तरफ से ऐसी लापरवाही पर लोगों ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। अब इस पूरे विवाद पर सोनू सूद ने अपनी सफाई दी और बताया कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है, वो क्लिप उनकी शूटिंग की है।

सोनू सूद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए एक दूसरा वीडियो शेयर किया है। इसके साथ एक्टर ने लिखा- सेफ्टी पहले है। हम हमेशा नियमों का पालन करते हैं। बिना हेलमेट वाला एक क्लिप हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा था। तो प्लीज इसे नजरअंदाज करें। सुरक्षा के साथ समझदारी से ड्राइव करें। हमेशा हेलमेट पहनें।

 

PunjabKesari
 
बता दें, इससे पहले वायरल वीडियो में सोनू सूद शर्टलेस होकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते नजर आए थे। इस दौरान कई बाइकर्स उनके पीछे आ रहे थे। वीडियो में सभी बाइकर्स ने हेलमेट लगाया था, हालांकि सोनू ने हेलमेट नहीं पहना था। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद का वीडियो शेयर कर लिखा था, तो क्या हिमाचल पुलिस सोनू सूद के खिलाफ बिना कपड़ों और हेलमेट में गाड़ी चलाने पर कोई एक्शन नहीं लेगी। कोई प्रोटेक्टिव गियर्स नहीं, न कपड़े, पता नहीं ये क्या प्रमोट करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या सेलिब्रिटीज कानून से ऊपर हैं।


इस पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जवाब में कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है, अगर एक्टर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। 

शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये वीडियो 2023 का है। इसकी सत्यता की जांच का काम डीएसपी मुख्यालय, काइलंग को सौंप दिया गया है।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!