प्राइम वीडियो ने 'द ट्रेटर्स' के लिए दिया बड़ा हिंट, रियलिटी शो के लिए सेट किया स्टेज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 May, 2025 02:40 PM

prime video gave a big hint for the traitors

शहर की सड़कों पर इन दिनों कुछ ऐसा है, जिसे नजरअंदाज करना नामुमकिन है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शहर की सड़कों पर इन दिनों कुछ ऐसा है, जिसे नजरअंदाज करना नामुमकिन है। प्राइम वीडियो के सबसे पॉपुलर ओरिजिनल शोज जैसे मिर्जापुर, फर्जी, पाताल लोक, पंचायत, कॉल मी बे, बंदिश बैंडिट्स और द बॉयज के आइकॉनिक डायलॉग्स वाले होर्डिंग्स हर तरफ छाए हुए हैं। लेकिन जरा करीब से देखेंगे, तो समझ आएगा कि ये डायलॉग्स कुछ बदले-बदले से हैं।

पहले जो लाइनें फैंस की फेवरेट थीं, वो अब एक अलग ट्विस्ट के साथ नजर आ रही हैं—जिनसे रहस्य और सस्पेंस का माहौल बनने लगा है। ये होर्डिंग्स सिर्फ बीते पलों की याद दिलाने के लिए नहीं हैं, ये तो एक इशारा हैं। एक सुराग, एक टीज़ – इस बात का कि कुछ बड़ा और रोमांचक आने वाला है। ये फेवरेट शोज सिर्फ यादें ताज़ा करने का काम नहीं कर रहे, बल्कि कुछ बड़ा, कुछ बिल्कुल अनोखा आने की तैयारी कर रहे हैं।

'द ट्रेटर्स' आ रहा है, और यहां कुछ भी वैसा नहीं है जैसा दिखता है।

जल्द आ रहा है प्राइम वीडियो पर 'द ट्रेटर्स' – इंटरनेशनल हिट रियलिटी शो का इंडियन वर्जन, जहां चालबाजr, धोखा और साज़िश के बीच खिलाड़ियों की समझदारी, चालाकी और प्लानिंग की होगी असली परीक्षा। ये रहस्यमयी होर्डिंग्स भी इसी खेल का पहला इशारा हैं।

ये होर्डिंग्स एक ऐसे सफर की शुरुआत हैं, जो रियलिटी शोज़ के खेल को नए सिरे से परिभाषित करने वाला है। खेल शुरू हो चुका है। सुराग सामने हैं। जुड़े रहिए, क्योंकि कहानी यहीं से बदलने वाली है...

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!