Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 14 May, 2025 03:22 PM

प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी हमेशा से अपनी दमदार फिल्मों से सबको हैरान करती आई हैं।
नई दिल्ली /टीम डिजिटल। प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी हमेशा से अपनी दमदार फिल्मों से सबको हैरान करती आई हैं। तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी पल्लवी वाकई कमाल की टैलेंटेड हैं, जो अपने काम से हर बार गहरी छाप छोड़ती हैं। अपने सफर में लंबा रास्ता तय करने वाली पल्लवी जोशी का भारतीय सिनेमा में योगदान वाकई काबिले तारीफ है। अपनी उपलब्धियों से पहले ही छाप छोड़ चुकी पल्लवी अब एक और बड़ी कामयाबी के लिए तैयार हैं, दरअसल वो 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट से डेब्यू करने जा रही हैं।
जी हां, पल्लवी जोशी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीवी, फिल्मों और ओटीटी में अपने लंबे करियर के साथ, वह एक ऐसा नाम हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। द ताशकंद फाइल्स (2019) और द कश्मीर फाइल्स जैसी दमदार फिल्में देने और तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद, उनका कान्स डेब्यू उनके इंस्पायरिंग सफर का एक और सुनहरा अध्याय साबित होने वाला है।
इसी पर बात करते हुए पल्लवी जोशी ने कहा, "कान्स फिल्म फेस्टिवल में तन्वी द ग्रेट को पेश करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस शानदार टीम और, बेशक, अनुपम खेर के साथ इस मंच पर होना मेरे लिए बेहद खास है। एक आर्टिस्ट के तौर पर यह अनुभव मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा। इस फिल्म पर काम करना एक इमोशनल रोलर कोस्टर रहा है, और मैं पूरी दुनिया के दर्शकों के इसे देखने के लिए वाकई उत्साहित हूं। मैं दिल से उम्मीद करती हूं कि तन्वी द ग्रेट लोगों के दिलों तक पहुंचे और दूर-दूर तक अपनी छाप छोड़े।"
इसके अलावा, पल्लवी जोशी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। ज़ी अंताक्षरी और सारेगामापा मराठी लिटिल चैंप्स जैसे पॉपुलर म्यूजिक शोज़ होस्ट करने से लेकर 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी एक्ट्रेसेस में से एक बनने तक, और कई चर्चित टीवी शोज़ और दमदार फिल्मों का हिस्सा बनने तक, उन्होंने हमेशा अपनी अलग छाप छोड़ी है।
अब पल्लवी जोशी के पास एक दिलचस्प फिल्मों का लाइनअप है। वह जल्द ही तन्वी द ग्रेट और द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर में नजर आएंगी।