Edited By Smita Sharma, Updated: 05 May, 2025 03:10 PM

दिवंगत एक्टर एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने यूं तो बाॅलीवुड में डेब्यू कर लिया लेकिन उनकी पहली फिल्म नेटफिलक्स पर रिलीज हुई थी। लेकिन अब रिद्धिमा बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली है ऐसे में उन्होंने अपनी डेब्यू मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है,...
कपिल और मां संग Riddhima ने शुरू की डेब्यू मूवी की शूटिंग, सेट से सामने आई तस्वीरों में खिलखिलाती काॅमेडियन की बीवी ने चुराई लाइमलाइट
मुंबई: दिवंगत एक्टर एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने यूं तो बाॅलीवुड में डेब्यू कर लिया लेकिन उनकी पहली फिल्म नेटफिलक्स पर रिलीज हुई थी। लेकिन अब रिद्धिमा बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली है ऐसे में उन्होंने अपनी डेब्यू मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।
रिद्धिमा कपूर ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो खिलखिलाती नजर आ रही हैं। रिद्धिमा के साथ कपिल शर्मा, नीतू कपूर और मूवी की बाकी स्टारकास्ट भी नजर आ रही है। इस दौरान जिसने सबका ध्यान खींचा वह थी कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ। तस्वीर में कपिल गिन्नी के कंधे पर हाथ रखे हैं। वहीं गिन्नी सभी के साथ खिलखिलाते हुए नजर आ रही हैं। रिद्धिमा कपूर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- 'खुशी ऐसी चीज है जो दूसरे को भी खुश कर देती है। हम सभी को खुशी बिखेरनी चाहिए।'

कपिल शर्मा ने भी सेट से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की जिसके साथ लिखा-'मुस्कुराहटें, कहानियां और पर्दे के पीछे का ढेर सारा प्यार ❤️ #कृतज्ञता'। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रिद्धिमा कपूर ने कुछ वक्त पहले हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात की थी। इस चर्चा के दौरान रिद्धिमा ने कहा था- 'जी हां, मैं फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं और इस वक्त पहाड़ों पर शूटिंग कर रही हूं। मैं फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकती हूं लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि मैं जून तक यहां शूटिंग करूंगी।'