Bis*n*i Gang के निशाने पर कपिल शर्मा! कार में बैठकर काॅमेडियन के कनाडा वाले कैफे में फिर दागीं गोलियां,बोले-'नहीं सुनेगा तो अगली बार मुंबई'

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Aug, 2025 11:14 AM

kapil sharma canada cafe firing again lawrence bishnoi gang took responsibility

कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। ये दूसरी बार है जब उनके इस कैफे को निशाना बनाया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग...

मुंबई:  कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। ये दूसरी बार है जब उनके इस कैफे को निशाना बनाया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कार में बैठकर कैफे पर धड़ल्ले से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के कथित वीडियो में कम से कम 25 गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक आवाज भी सुनाई दे रही है।

PunjabKesari


गोल्डी ढिल्लन ने ली जिम्मेदारी 

गोल्डी ढिल्लन नाम के एक गैंगस्टर ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि यह फायरिंग उसके गैंग द्वारा कराई गई है।  इसमें लिखा हैृ 'राम राम सभी भाइयों को... आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर सरे में, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। इसको हमने कॉल की थी इसको रिंग सुनाई नहीं दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब रिंग सुनाई नहीं देगी तो अगली कार्रवाई मुंबई में करेंगे।'

PunjabKesari

 

पड़ोसी ने बताया क्या हुआ!

85 एवेन्यू और स्कॉट रोड पर स्थित इस कैफे में गुरुवार सुबह कम से कम छह गोलियों के निशान थे। सरे पुलिस जब जांच शुरू करने पहुंची तो घटनास्थल पर टूटे हुए शीशे और क्षतिग्रस्त खिड़कियां दिखाई दे रही थीं। इस दूसरे हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। पड़ोस के लोग गोलियों की आवाज सुनकर चौंककर जाग गए। सिटीन्यूज़ 1130 से बात करते हुए, स्थानीय निवासी बॉब सिंह ने बताया, 'मैंने इसे अपने बरामदे से देखा। मैंने गोलियों की आवाज सुनी, लगभग पांच या छह, और फिर पुलिस आ गई।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

दो दिन पहले ही कपिल शर्मा ने पिछले हमले के बारे में बात की थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था- 'मेयर ब्रेंडा लॉक, @surreypoliceservice और @thekapscafe_ पर अपना प्यार और समर्थन दिखाने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं। हम सचमुच आभारी हैं।'

जुलाई की शुरुआत से, यानी कैफे खुलने के कुछ ही दिनों बाद, इसमें गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। पिछली घटना में, कुछ कर्मचारियों के अंदर रहते हुए गोलीबारी हुई थी, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी। उस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हमले का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!