Edited By suman prajapati, Updated: 01 Aug, 2025 12:40 PM

बॉलीवुड की दुनिया में एक नई और दिलचस्प जोड़ी ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस शरवरी वाघ और एक्टर वेदांग रैना इन दिनों चर्चाओं में हैं क्योंकि दोनों ने निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अमृतसर से कर दी है। वहीं, शूटिंग की शुरूआत से पहले...
मुंबई. बॉलीवुड की दुनिया में एक नई और दिलचस्प जोड़ी ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस शरवरी वाघ और एक्टर वेदांग रैना इन दिनों चर्चाओं में हैं क्योंकि दोनों ने निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अमृतसर से कर दी है। वहीं, शूटिंग की शुरूआत से पहले दोनों स्टार्स ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका, जहां से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले दोनों कलाकार स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेम्पल) पहुंचे और वहां मत्था टेका। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में शरवरी और वेदांग दोनों हाथ जोड़े फर्श पर बैठे हैं। वेदांग ने सिर पर केसरी रुमाल बांधा है, जबकि ऑफ व्हाइट कुर्ते के साथ ग्रे प्लाजो पहने और सिर पर दुपट्टा लिए बेहद सादगी भरे लुक में नजर आ रही हैं। फैंस स्टार्स की इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं, एक वायरल वीडियो में दोनों कलाकारों को अमृतसर के एक होटल में प्रवेश करते देखा गया। शरवरी ने पारंपरिक कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है और फैंस के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवा रही है। वहीं, वेदांग रैना ने सफेद कुर्ता और डेनिम जींस में बेहद कैज़ुअल और कूल लुक अपनाया। उन्होंने भी फैंस के साथ समय बिताया और फोटो खिंचवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बता दें, शरवरी और वेदांग रैना स्टारर यह फिल्म इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित की जा रही है और इसकी कहानी भारत के विभाजन (Partition) के दौरान घटने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक युवा जोड़ा अपने रिश्ते को उस दौर की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों के बीच संभालने की कोशिश करता है।