Edited By suman prajapati, Updated: 18 May, 2025 05:07 PM

कक्कड़ परिवार उस वक्त खूब चर्चा में आया था जब सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से सभी रिश्ते खत्म करने का खुलासा किया था। सोनू के इस बयान ने फैंस को चौंका दिया था और सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हुई...
मुंबई. कक्कड़ परिवार उस वक्त खूब चर्चा में आया था जब सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से सभी रिश्ते खत्म करने का खुलासा किया था। सोनू के इस बयान ने फैंस को चौंका दिया था और सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हुई थी, लेकिन अब जो तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं, वे एक अलग ही कहानी बयां कर रही हैं।
दरअसल, हाल ही में नेहा कक्कड़ के माता-पिता ने अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की, जिसके सेलिब्रेशन के लिए पूरा परिवार एक छत के नीचे नजर आया, जिसमें सोनू कक्कड़ भी शामिल रहीं। पार्टी की तस्वीरें और वीडियो नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं और कैप्शन में लिखा, “क्या रात थी!”
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नेहा और सोनू एक-दूसरे के साथ पोज दे रही हैं और मुस्कुरा रही हैं। वहीं एक वीडियो में माता-पिता मिलकर केक काटते दिख रहे हैं और दूसरे वीडियो में एनिवर्सरी कपल डांस करते नजर आते हैं। इस पूरे इवेंट में खुशी और उत्सव का माहौल देखने को मिला।

जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तुरंत आने लगीं। जहां कई फॉलोअर्स ने राहत की सांस ली कि परिवार एक हो गया है, तो कुछ ने इस अचानक हुए बदलाव पर सवाल भी उठाए। कई यूजर्स ने पूछा कि क्या सोनू कक्कड़ का पहले किया गया रिश्ता खत्म करने वाला ऐलान सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था? वहीं, किसी ने कहा- जो भी हुआ हो, वे खुश हैं कि परिवार अब साथ है और एक-दूसरे के साथ जश्न मना रहा है।
सोनू का पुराना बयान
कुछ ही दिन पहले सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपने भाई-बहन से सभी रिश्ते खत्म करने की घोषणा की थी। हालांकि, इसके पीछे उन्होंने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताए थे।