पापा धर्मेंद्र के बिना यूं रहा ईशा देओल का New Year, आसमान की ओर इशारा कर बिछड़ों को याद करती दिखीं एक्ट्रेस

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Jan, 2026 11:18 AM

esha deol celebrated the new year without her father dharmendra

आज पूरी दुनिया नववर्ष का जश्न मना रही है। कोई दोस्तों संग डांस -पार्टी करता नजर आ रहा है तो कोई नए साल में अपनी बिछड़ों को याद करता दिख रहा है। वहीं, एक्ट्रेस ईशा देओल ने विदेश में नए साल का स्वागत किया और इस मौके पर वह अपने दिवंगत पिता व एक्टर...

मुंबई. आज पूरी दुनिया नववर्ष का जश्न मना रही है। कोई दोस्तों संग डांस -पार्टी करता नजर आ रहा है तो कोई नए साल में अपनी बिछड़ों को याद करता दिख रहा है। वहीं, एक्ट्रेस ईशा देओल ने विदेश में नए साल का स्वागत किया और इस मौके पर वह अपने दिवंगत पिता व एक्टर धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा मिस करती दिखीं। ईशा का न्यू ईयर पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वो आसमान की तरफ इशारा कर रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा- लव यू पापा। इस दौरान वह सिर पर हैप्पी न्यू ईयर  वाला बैंड लगाया है। ड्रेस के ऊपर ब्लैक जैकेट और आंको पर चश्मा लगाए वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इस पोस्ट को शेयर कर ईशा ने कैप्शन में लिखा-स्टे ब्लेस्ड, हैप्पी, हेल्दी और स्ट्रॉन्ग। मजबूत रहें, स्वस्थ रहें, खुश रहें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESHA DHARMENDRA DEOL (@imeshadeol)


ईशा देओल का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।


रिलीज हुई धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 

नए साल के मौके पर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस रिलीज हो गई है, जिसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अब काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है और इस फिल्म में धर्मेंद्र के यंग वर्जन के लिए बॉबी देओल ने आवाज दी है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!