न्यूयॉर्क में NBA बास्केटबॉल मैच का लुत्फ उठाते दिखे रणवीर-दीपिका, बीवी संग ब्लैक ट्विनिंग किए दिखे 'धुरंधर' एक्टर

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jan, 2026 01:27 PM

ranveer and deepika seen enjoying an nba basketball match in new york

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में  नए साल 2026 का स्वागत किया, जहां से फैंस के साथ उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। फिलहाल यह कपल वहीं पर एंजॉय करता नजर आ रहा है। हाल ही में दोनों को न्यूयॉर्क में एक NBA बास्केटबॉल...

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में  नए साल 2026 का स्वागत किया, जहां से फैंस के साथ उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। फिलहाल यह कपल वहीं पर एंजॉय करता नजर आ रहा है। हाल ही में दोनों को न्यूयॉर्क में एक NBA बास्केटबॉल मैच का लुत्फ उठाते देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं।

PunjabKesari
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शुक्रवार को न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में न्यूयॉर्क निक्स बनाम अटलांटा हॉक्स के बीच हुए मुकाबले को देखने पहुंचे थे। स्टैंड्स में मौजूद फैंस ने कपल की कई तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किए।

ट्विनिंग करता दिखा कपल

वायरल हो रहे क्लिप्स में रणवीर और दीपिका मैचिंग ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते नजर आए। दीपिका ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना और मिनिमल एक्सेसरीज के जरिए अपने लुक को एलिगेंट रखा। वहीं रणवीर ने ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर के साथ जैकेट कैरी की और अपने कैजुअल स्टाइल को बीनी से कंप्लीट किया। इस दौरान कपल ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली, जिसे देखकर उनके चाहने वाले बेहद एक्साइटेड नजर आए।

 

 

रणवीर सिंह का NBA से खास जुड़ाव

NBA मैच में रणवीर सिंह की मौजूदगी खास मानी जा रही है। दरअसल, साल 2021 में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने रणवीर को भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। इसके बाद से रणवीर लगातार NBA के साथ जुड़े रहे हैं और भारत में बास्केटबॉल को प्रमोट करने के साथ-साथ भारतीय दर्शकों के बीच लीग की पहुंच बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

‘धुरंधर’ की सफलता एंजॉय कर रहे हैं रणवीर

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 1182.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब रणवीर जल्द ही ‘धुरंधर 2’ में नजर आएंगे, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। वहीं, खबरें यह भी हैं कि उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ से दूरी बना ली है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!