ओमान में ट्रेकिंग के दौरान सिंगर च‍ित्रा अय्यर की बहन शारदा की मौत, 25 दिन पहले ही पिता का हुआ था निधन

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2026 05:38 PM

singer chitra iyer sister sharda iyer died during a trekking in oman

मलयालम और तमिल सिनेमा की मशहूर सिंगर च‍ित्रा अय्यर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिंगर की बहन शारदा अय्यर की मौत हो गई है। 54 साल की शारदा, जेबेल शम्स इलाके में ट्रेकिंग के दौरान दुर्घटना का श‍िकार हो गईं और 2 जनवरी को वो इस दुनिया से...

मुंबई. मलयालम और तमिल सिनेमा की मशहूर सिंगर च‍ित्रा अय्यर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिंगर की बहन शारदा अय्यर की मौत हो गई है। 54 साल की शारदा, जेबेल शम्स इलाके में ट्रेकिंग के दौरान दुर्घटना का श‍िकार हो गईं और 2 जनवरी को वो इस दुनिया से अलविदा कह गईं। बहन की मौत से सिंगर बड़े सदमे में हैं।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक,  अधिकारियों ने बताया कि ओमान एयर की पूर्व मैनेजर शारदा, ओमान के अल दखिलियाह गवर्नरेट में स्थित जेबेल शम्स के ट्रेकिंग पर गई थीं। इस ऊबड़-खाबड़ वाडी घुल इलाके में वह दुर्घटना का शिकार हो गईं। हालांकि, अभी मौत का सही कारण सामने नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि यह इलाका खड़ी चट्टानों और मुश्किल रास्तों के लिए जाना जाता है, जो ट्रैकर्स के लिए काफी खतरनाक हैं।

 

इस बीच, सिंगर च‍ित्रा अय्यर ने अपनी बहन की मौत पर दुख जाहिर करते हुए  सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्‍ट किया और लिखा, 'मेरी शरारती छोटी बहन! तुम बहुत तेज भागती हो! लेकिन मैं तुम्हें पकड़ लूंगी... आखिरकार... जल्द ही, मैं वादा करती हूं। लव यू। तुम हॉट हो। तुम सेक्सी हो! मैं क्या करूंगी? तुम्हारे बिना मैं कैसे रह पाऊंगी, तुम्हारी आवाज, जो फोन के दूसरी तरफ नॉन-स्टॉप बड़बड़ाती रहती थी? या पास के कमरे से चिल्लाती थी??'

 

कुछ दिनों पहले ही हुई थी पिता की मौत 

 

च‍ित्रा ने इसके अलावा एक और पोस्ट में बताया कि उनकी बहन का शव ओमान से केरल लाया जा रहा है, और उनका अंतिम संस्कार 7 जनवरी को थाझावा में परिवार के पैतृक घर में किया जाएगा। बीते 11 दिसंबर को उनके पिता का भी निधन हो गया था, तब शारदा उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आई थीं और 24 दिसंबर को ही ओमान लौटी थीं, लेकिन दुखद अब वह इस दुनिया में नहीं रहीं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!