बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले वीडियो पर पुलिस के एक्शन में आते ही सोनू सूद ने दी सफाई, बोले- 'वो स्क्रिप्ट का हिस्सा,प्लीज इग्नोर करें'

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 May, 2025 09:41 AM

sonu sood issues clarification for riding bike without helmet

सोनू सूद हाल ही में एक वीडियो के चलते कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं, जो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह स्पीति वैली में शर्टलेस होकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे कई और बाइकर्स हैं, जिन्होंने हेलमेट लगा रखा है...


मुंबई:सोनू सूद हाल ही में एक वीडियो के चलते कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं, जो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह स्पीति वैली में शर्टलेस होकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

उनके पीछे कई और बाइकर्स हैं, जिन्होंने हेलमेट लगा रखा है लेकिन सोनू सूद ने हेलमेट नहीं लगाया है। इसी वीडियो पर स्पीति पुलिस ने संज्ञान लिया है और एक्टर के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। पुलिस ने कहा कि अगर एक्टर सोनू सूद ने नियम तोड़े हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब इस पर सोनू सूद ने रिएक्ट किया।

PunjabKesari

सोनू सूद ने इस वीडियो को लेकर हुए विवाद पर अपने X अकाउंट पर सफाई देते हुए लिखा-'सुरक्षा पहले आती है। हम हमेशा कानून का पालन करते हैं। हेलमेट के बिना एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है, वो हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा थी। इसलिए प्लीज इग्नोर करें। सुरक्षित सवारी करें। स्मार्ट सवारी करें। हमेशा हेलमेट पहनें।'

स्पीति वैली से सोनू सूद का जो हेलमेट के बिना वीडियो वायरल हुआ, उसके अलावा एक्टर के कई और वीडियोज सोशल मीडिया पर हैं, पर विवाद इसी वाले पर हुआ था। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!