Edited By Smita Sharma, Updated: 24 May, 2025 09:02 AM

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उनके लिवर में ट्यूमर पाया गया है जिसे लेकर फैंस और परिवार दोनों ही काफी परेशान हैं।शोएब इब्राहिम लगातार सोशल मीडिया और व्लॉग्स के जरिए दीपिका की सेहत से जुड़ी हर अपडेट शेयर...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उनके लिवर में ट्यूमर पाया गया है जिसे लेकर फैंस और परिवार दोनों ही काफी परेशान हैं।शोएब इब्राहिम लगातार सोशल मीडिया और व्लॉग्स के जरिए दीपिका की सेहत से जुड़ी हर अपडेट शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने राहत भरी खबर दी है कि दीपिका को हाॅस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और फिलहाल वह घर पर हैं। हालांकि उनकी सर्जरी अगले हफ्ते के लिए टाल दी गई है।शोएब ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दीपिका की हेल्थ अपडेट दी।

उन्होंने लिखा- 'दीपिका का बुखार अब कंट्रोल में है और वो घर लौट आई हैं।उम्मीद है कि अगले हफ्ते उनकी सर्जरी होगी. आप सभी से अपील है कि उनके लिए दुआ करें।' साथ ही उन्होंने अपनी बहन के बेटे के लिए भी दुआएं मांगी।

इससे पहले शोएब ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि जब दीपिका की तबीयत बिगड़ी थी तब वह अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराना बंद कर चुकी थीं। इससे उनके ब्रेस्ट में गांठ बन गई जिसके चलते उन्हें बुखार हो गया। बाद में यह बुखार फ्लू में बदल गया जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस दौरान दीपिका को काफी दर्द और परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी लोग दीपिका की हालत को लेकर चिंतित हैं।