Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jul, 2025 12:55 PM

'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला उनके फैंस और इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा है, जिससे उनके चाहने वाले अभी भी उभर नहीं पा रहे हैं। एक्ट्रेस की मौत के बाद खूबसूरत दिखने के लिए एंटी एजिंग ट्रीटमेंट पर बहस छिड़ गई हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि इसी ट्रीटमेंट...
मुंबई. 'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला उनके फैंस और इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा है, जिससे उनके चाहने वाले अभी भी उभर नहीं पा रहे हैं। एक्ट्रेस की मौत के बाद खूबसूरत दिखने के लिए एंटी एजिंग ट्रीटमेंट पर बहस छिड़ गई हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि इसी ट्रीटमेंट के चलते शेफाली की जल्दी मौत हुई है। इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की कॉस्मेटिक सर्जरी को याद किया और बताया कि वो अपनी बढ़ती उम्र को लेकर बहुत चिंतित रहती थीं। इसके लिए उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी।
पायल घोष ने कहा, 'साल 2017 की बात है, जब मैं श्रीदेवी से ओशिवारा में एक क्लिनिक पर मिली थी। हमारी बातचीत बस दो मिनट की थी। मैं हमेशा उनकी खूबसूरती और अंदाज की फैन रही हूं, इसलिए मैंने उनसे उनकी खूबसूरती का राज पूछा। मुझे हैरानी हुई जब उन्होंने कहा कि वो उम्र बढ़ने के डर से कॉस्मेटिक सर्जरी कराती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वजन बनाए रखने और फिट दिखने के लिए वह खुद को भूखा रखती थीं।'

पायल घोष ने कहा, 'श्रीदेवी से उस बात के बाद उनका सोचने का तरीका बदल गया। उस बातचीत का मेरे जीवन पर बड़ा असर पड़ा। उसी वक्त मैंने अपने सभी स्किन ट्रीटमेंट्स को बंद करने का फैसला किया। मैं नहीं चाहती थी कि मेरी जिंदगी भी ऐसी हो।'

पायल ने बोटॉक्स और फिलर्स जैसे स्किन ट्रीटमेंट्स के इस्तेमाल की कड़ी आलोचना की उन्होंने कहा कि ये ट्रीटमेंट्स एक्टर्स की सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बोटॉक्स-फिलर्स के चलते जान गंवा रहे स्टार्स
उन्होंने कहा, 'पहले श्रीदेवी जी ने ये किया था और अब शेफाली जरीवाला की मौत एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाला उदाहरण है कि कैसे एक्टर्स बोटॉक्स, फिलर्स और इस तरह के ट्रीटमेंट्स के चलते अपनी जिंदगी जल्दी गंवा रहे हैं। यह दुखद और अफसोसजनक भी है। ये ट्रीटमेंट्स एक्टर्स की जान ले रहे हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी से ज्यादा कुछ भी अहम नहीं होता, है न? मैं सच में उम्मीद करती हूं कि एक्टर्स इन दुखद मौतों से सबक लें और ऐसे ट्रीटमेंट्स और दवाओं से दूर रहें।'

शेफाली जरीवाला की मौत
बता दें, 'कांटा लगा' सॉन्ग फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया था। खबरों के मुताबिक, वह एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स सहित कई तरह की दवाएं ले रही थीं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने खाली पेट दवाएं ली थीं, जिससे उनका ब्लड प्रेशर बहुत नीचे चला गया और इसी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।