Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 02:31 PM

'कांटा लगा गर्ल' के नाम से फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक और चौंकाने वाली मौत ने सभी को हैरान कर दिया। इसके साथ ही सेलेब्स के बीच एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट (बढ़ती उम्र में भी जवां बने रहने) के प्रति चिंताएं भी पैदा कर दी हैं। हर कोई इस पर खुलकर...
मुंबई: 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक और चौंकाने वाली मौत ने सभी को हैरान कर दिया। इसके साथ ही सेलेब्स के बीच एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट (बढ़ती उम्र में भी जवां बने रहने) के प्रति चिंताएं भी पैदा कर दी हैं। हर कोई इस पर खुलकर बात कर रहा है।
हाल ही में इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी फिटनेस रूटीन से लेकर कॉस्मेटिक फिलर्स और प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बात की है। 77 साल की मुमताज ने खुलासा किया है कि वह नियम से अपने फिटनेस का ख्याल रखती हैं और वर्कआउट करती हैं। इसके साथ ही वह फिलर्स भी करवाती हैं।

मुमताज ने बढ़ती उम्र में भी सुंदर दिखने के राज के बारे में कहा-मैंने कोई फेसलिफ्ट नहीं करवाया है। लेकिन जब बहुत थक जाती हूं तो अपने चेहरे के दोनों तरफ यानी बाएं और दाएं हिस्से पर फिलर्स करवाती हूं। उससे एक-दो महीना चल जाता है लेकिन मैं इसे हर चार महीने में एक बार करवाती हूं। मुझे अभी तक प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत नहीं महसूस हुई है।'

करवाएंगी प्लास्टिक सर्जरी !
मुमताज ने इंटरव्यू में आगे कहा- 'अगर आपको ऐसा लगता है कि आपमें कुछ कमी है तो आपको उसे ठीक करना चाहिए। बदलाव करना कोई गुनाह नहीं है। हर कोई सुंदर और अच्छा दिखना चाहता है। यहां तक कि अगर मुझे ऐसा लगा कि मुझे भी कुछ करना चाहिए कोई चेंजेस की जरूरत है तो मैं जरूर करूंगी। अगर मुझे प्लास्टिक सर्जरी भी करवानी पड़ी तो करवाऊंगी क्योंकि अगर ये मुझे सुंदर बनाता है तो क्यों नहीं। हर किसी को करवाना चाहिए।'