Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2025 01:09 PM

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर सड़कों की खराब हालत को लेकर चर्चा में आ गई है। इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता पूजा भट्ट ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने खास तौर पर बांद्रा इलाके की खराब सड़कों और जगह-जगह गड्ढों को...
मुंबई. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर सड़कों की खराब हालत को लेकर चर्चा में आ गई है। इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता पूजा भट्ट ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने खास तौर पर बांद्रा इलाके की खराब सड़कों और जगह-जगह गड्ढों को लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है।
पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
पूजा भट्ट ने 26 अगस्त 2025 को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा: “मुंबई शहर, खासकर बांद्रा, बहुत बुरे हालात में है। हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं। क्या यही वजह है कि सड़क मरम्मत के नाम पर महीनों तक रास्ते बंद रहते हैं? यह बेरुखी आखिर कब खत्म होगी?”
उनकी इस पोस्ट के बाद कई मुंबईवासियों ने कमेंट कर अपने-अपने अनुभव साझा किए और अभिनेत्री की बात का समर्थन किया। लोगों का कहना है कि गड्ढों की वजह से उन्हें रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है, और इस स्थिति में मानसून आने से हालात और भी बिगड़ जाते हैं।
बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब मुंबई की सड़कों को लेकर कोई मशहूर हस्ती सामने आई हो। हर साल मानसून के दौरान यह मुद्दा चर्चा में रहता है, लेकिन स्थिति में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आता।
पूजा भट्ट का हालिया वर्कफ्रंट
बताते चलें कि पूजा भट्ट को हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' के एक सीजन में देखा गया था, जहाँ उन्होंने अपने स्पष्ट और बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरी थीं।