हमेशा खिलखिलाने वाली आलिया भट्ट पपाराजी पर भड़कीं, चिल्लाकर कहा- 'बाहर निकलो,ये आपकी बिल्डिंग नहीं'
Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Aug, 2025 12:47 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन स्टार्स में से हैं जो हमेशा ही लोगों से बड़े प्यार से मिलती है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पपाराजी पर भड़कती नजर आ रही हैं। आलिया ने पपाराजी से अपनी निजता का सम्मान करने का अनुरोध...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन स्टार्स में से हैं जो हमेशा ही लोगों से बड़े प्यार से मिलती है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पपाराजी पर भड़कती नजर आ रही हैं। आलिया ने पपाराजी से अपनी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया और उन्हें बिल्डिंग से बाहर जाने के लिए कहा। यह घटना तब हुई जब एक्ट्रेसपिकलबॉल खेल के लिए पहुंच रही थीं ।

वायरल हो रहे वीडियो में हम आलिया भट्ट को अपनी कार से बाहर निकलते और पपाराजी पर गुस्सा करते हुए देख सकते हैं। जैसे ही उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की पपराजी ने उन्हें ढक लिया जिससे वह गुस्सा हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा- 'गेट के अंदर मत आइए। आपकी बिल्डिंग नहीं है। प्लीज बाहर जाओ। प्लीज बाहर जाओ। अभी आप जाइए। आपकी बिल्डिंग नहीं है आप अंदर नहीं आ सकते। आप सुन नहीं रहे हैं।'
काम की बात करें तो आलिया भट्ट शरवरी वाघ एक एक्शन ड्रामा 'अल्फा' में स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ 'लव एंड वाॅर' में नजर आएंगी।