Bigg Boss 19 Promo: पहले एविक्शन में घरवालों की भेड़चाल से बाहर हुईं फरहाना भट्ट! एक दिन में ही सामने आया ये बड़ा ट्विस्ट

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2025 11:23 AM

bigg boss 19 promo is farhana bhatt out in first eviction but go in secret room

विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। शो में पहले ही दिन की शुरुआत ड्रामा और मनोरंजन के साथ हुई।  बिग बॉस ने आखिरकार घर से बेघर होने की पहली चर्चा के लिए कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुलाया। बिग बॉस ने 16 कंटेस्टेंट्स से...

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। शो में पहले ही दिन की शुरुआत ड्रामा और मनोरंजन के साथ हुई।  बिग बॉस ने आखिरकार घर से बेघर होने की पहली चर्चा के लिए कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुलाया। बिग बॉस ने 16 कंटेस्टेंट्स से एक ऐसे सदस्य को चुनने को कहा जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह अपने सबसे कम प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण खेल में बने रहने के लायक नहीं है।

PunjabKesari

 

कुनिका ने फरहाना को उनके 'एटीट्यूड' के लिए आड़े हाथों लिया, जबकि अरमान ने कहा कि वह खुद को 'सबसे ऊपर' समझती हैं और उनमें नकारात्मक ऊर्जा है। मृदुल तिवारी और बसीर अली सहित चार कंटेस्टेंट्स ने भी उनके 'बुरे व्यवहार' का हवाला देते हुए उनके खिलाफ वोट दिया।

इसके तुरंत बाद, बिग बॉस ने घोषणा की, 'फरहाना, आपका बिग बॉस का सफर यहीं समाप्त होता है।' नाराज फरहाना अपना सामान पैक करती हुई और तान्या मित्तल के अलावा किसी से मिले बिना ही घर से निकल जाती हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या वह वाकई घर से बाहर हो गई हैं?

PunjabKesari


शो में आएगा ट्विस्ट

जहां सभी मान रहे थे कि उन्हें घर से निकाल दिया गया है, वहीं बिग बॉस ने फरहाना को एक सीक्रेट कमरे में रखकर एक बड़ा मोड़ दिया। वहां से, वह 24/7 कंटेस्टेंट्स को लाइव देख सकेंगी और ऐसे फैसले ले सकेंगी जिनका सीधा असर घरवालों पर पड़ेगा। बिग बॉस ने इसे घरवालों की पसंद का नतीजा बताया।

PunjabKesari

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो 24 अगस्त को एक धमाकेदार प्रीमियर के साथ शुरू हुआ। शो मेंमृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर, अवेज़ दरबार और अमाल मलिक सहित 16 खिलाड़ियों ने एंट्री ली। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!