Edited By suman prajapati, Updated: 26 Aug, 2025 01:20 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया आज तक भी अपनी शादी से पहले पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर ट्रोल होती रहती है। एक्ट्रेस ने मई 2018 में एक्टर अंगद बेदी से शादी रचाई थी और इसके छह महीने बाद उनकी बेटी मेहर का जन्म हो गया था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया आज तक भी अपनी शादी से पहले पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर ट्रोल होती रहती है। एक्ट्रेस ने मई 2018 में एक्टर अंगद बेदी से शादी रचाई थी और इसके छह महीने बाद उनकी बेटी मेहर का जन्म हो गया था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे कि "बच्चा छह महीने में कैसे हो गया?" ऐसे में हाल ही में नेहा ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन को लेकर कई खुलासे किए और बताया कि कैसे उन्हें शादी से पहले मां बनने के लिए अब भी ट्रोल किया जाता है, लेकिन अब उन्होंने इन बातों को दिल से लगाना छोड़ दिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा, “मैंने अंगद से शादी की और छह महीने में हमारी बेटी मेहर का जन्म हुआ। उस समय सबसे बड़ी चर्चा यही थी कि 'बच्चा छह महीने में कैसे हो गया?'” नेहा ने कहा कि उन्हें आज भी सोशल मीडिया पर इसी वजह से ट्रोल किया जाता है, लेकिन अब वह इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेती हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- "कम से कम मैं अब नीना गुप्ता और आलिया भट्ट जैसी लिस्ट में तो हूं। लेकिन सच कहूं तो ये सब बातें बेतुकी हैं... प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत अनुभव है, बस इतना ही।"

‘फ्रीडम टू फीड’ की शुरुआत
नेहा ने बताया कि इन आलोचनाओं से प्रेरित होकर उन्होंने ‘Freedom to Feed’ नाम का एक प्लेटफॉर्म शुरू किया, जिसका उद्देश्य मदरहुड और महिलाओं से जुड़ी हेल्थ इशूज़ पर खुले तौर पर बात करना है। उनका मानना है कि समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य और प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातों को अब भी टैबू माना जाता है, जिसे खत्म करना ज़रूरी है।
