एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स पहने स्पॉट हुईं 66 की नीना गुप्ता, बॉडी शेमिंग करने वालों को दिया करारा जवाब

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Aug, 2025 03:02 PM

neena gupta shuts down troll who asked her not to show legs in short dress

66 की नीना गुप्ता कोअपने ग्लैमरस लुक्स के लिए जाना जाता है. उनके आउटफिट काफी स्टाइलिश और सिजलिंग होते हैं। हाल ही में नीना ने एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे जब वो एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार कर रही होती हैं। इस वीडियो में नीना...

मुंबई: 66 की नीना गुप्ता कोअपने ग्लैमरस लुक्स के लिए जाना जाता है. उनके आउटफिट काफी स्टाइलिश और सिजलिंग होते हैं। हाल ही में नीना ने एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे जब वो एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार कर रही होती हैं। इस वीडियो में नीना गुप्ता  ढीली टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

नीना ने घर के बने स्नैक्स, जैसे रोटी रोल, के बारे में जानकारी दी। लेकिन चर्चा तो नीनाके लुक्स की होने लगी। इस लुक को देखकर उनके फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उन्हें इस उम्र में शॉर्ट्स पहनने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। नीना ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट किया।

PunjabKesari

 

यूजर ने उनके शॉर्ट्स पहनने की आलोचना की और कमेंट किया, "बहुत अच्छा। सिर्फ एक ही रिक्वेस्ट है कि अपने पैर मत दिखाओ, ये टोंड नहीं हैं। हमने दादी-मम्मी को अपने पैर दिखाते हुए नहीं देखा. ग्रेसफुली एजिंग होना शानदार है।

PunjabKesari

इस कमेंट के बाद कई लोग नीना के सपोर्ट में आएष एक ने लिखा- एक दूसरी महिला के लिए ये कितना नीचा दिखाने वाला कमेंट है। ऐसे बॉडी शेमर होने के लिए और इस परेशानी का हिस्सा होने के लिए बधाई। जब नीना ने ये सब देखा तो उन्होंने भी रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा- चिंता मत करिए जो लोग इस तरह की बातें करते हैं वो वास्तव में जलते हैं कि उनके पास ऐसी बॉडी क्यों नहीं है इसीलिए प्लीज इग्नोर।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!