Edited By suman prajapati, Updated: 10 Aug, 2025 03:55 PM

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन पिछले साल से अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि...
मुंबई. बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन पिछले साल से अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ये कपल अब साथ नहीं रह रहा, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाने का काम किया है। एक साथ स्पॉट होकर ऐश्वर्या-अभिषेक ने साबित कर दिया कि वो साथ-साथ हैं।
एयरपोर्ट पर एकजुट दिखा बच्चन परिवार
दरअसल, हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वीडियो में सबसे पहले अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट के बाहर नजर आते हैं, जो अपनी पत्नी और बेटी के बाहर आने का इंतज़ार कर रहे होते हैं। कुछ ही देर बाद ऐश्वर्या और आराध्या बाहर आती हैं, जिसके बाद अभिषेक उन्हें कार तक एस्कॉर्ट करते हैं और दरवाज़ा बंद कर कार के रवाना होने तक वहीं खड़े रहते हैं।
इस छोटे से लेकिन अहम पल ने उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया, जिनमें दावा किया गया था कि कपल अलग-अलग रह रहा है या जल्द ही अपने रिश्ते को खत्म करने वाला है।
तीनों को साथ देख फैंस हुए भावुक
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा- "वे तीनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं। ईश्वर इस परिवार को सलामत रखे।"
दूसरे ने कमेंट किया– "आराध्या कितनी खुश और आत्मविश्वासी लग रही है।"
एक फैन ने तो इसे "दिल को छू लेने वाला पल" बताया, जबकि एक और ने लिखा – "ऐश बहुत शांत और खुश दिखाई दे रही हैं।"