Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Aug, 2025 02:01 PM

टीवी की 'प्रीता' यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में पति राहुल नागल और जुड़वां बच्चों शौर्य और सिया के साथ छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हो गईं। पूरे परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और एक बात जिसने सबका ध्यान खींचा वह यह थी कि एक्ट्रेस की...
मुंबई: टीवी की 'प्रीता' यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में पति राहुल नागल और जुड़वां बच्चों शौर्य और सिया के साथ छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हो गईं। पूरे परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और एक बात जिसने सबका ध्यान खींचा वह यह थी कि एक्ट्रेस की अपने बच्चों के लिए नौ-पिक्चर पॉलिसी हालांकि फिर भी उनके बेटा बेटी के चेहरे की झलक तो सामने आ ही गई।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, श्रद्धा और राहुल अपने बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। उनके दोनों बच्चे बेबी स्ट्रॉलर में बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहां मौजूद पपाराजी को दोनों बच्चे की तस्वीरें लेने से रोक रहे थे और दोनों बच्चों चेहरा सनशेड के नीचे छिपा लिया। हालांकि, उनके दोनों बच्चे प्रैम के अंदर से झांक रहे थे जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

लुक की बात करें तो श्रद्धा ने सफेद रंग का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था जिसके साथ टी-शर्ट और मैचिंग पायजामा था। उनके पति ने सफेद टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट पहनी हुई थी।
बता दें कि श्रद्धा ने नवंबर 2021 में नई दिल्ली में राहुल नागल शादी की थी। नवंबर 2024 में उनके जुड़वां बच्चे, शौर्य और सिया का जन्म हुआ।