इशा मालवीय और अभिषेक कुमार फिर से साथ दिखे अंशुल गर्ग के नए गाने ‘नी तू बार-बार’ में

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2025 02:50 PM

isha malviya abhishek kumar seen together again in anshul garg new song

फैंस के लिए खुशी की बात है कि इशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक बार फिर साथ नजर आए हैं। उनका नया गाना नी तू बार-बार आज रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों शादी वाले सीन में दिखाई देते हैं। यह वीडियो उनके पुराने रिश्ते की याद दिलाता है और फैंस के लिए एक इमोशनल पल...

मुंबई. फैंस के लिए खुशी की बात है कि इशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक बार फिर साथ नजर आए हैं। उनका नया गाना नी तू बार-बार आज रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों शादी वाले सीन में दिखाई देते हैं। यह वीडियो उनके पुराने रिश्ते की याद दिलाता है और फैंस के लिए एक इमोशनल पल बन गया है।

 

इस गाने की कहानी सिर्फ एक म्यूज़िक वीडियो नहीं लगती—बल्कि कई लोगों को यह असली ज़िंदगी की तरह महसूस हो रही है। इशा और अभिषेक पहले ‘उड़ारियां’ में साथ थे और फिर बिग बॉस 17 में उनका ब्रेकअप हो गया था। अब पहली बार दोनों फिर से साथ दिखे हैं, जिससे यह वीडियो और भी खास बन गया है। उनकी केमिस्ट्री और सहज संबंध अब भी साफ नजर आता है, और फैंस इसे एक खूबसूरत मुलाकात की तरह देख रहे हैं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं। कोई इसे “सपना सच होने जैसा” बता रहा है, तो कोई उम्मीद कर रहा है कि ये ऑनस्क्रीन शादी असल ज़िंदगी में भी दोबारा साथ आने का संकेत हो। इस गाने को लेकर मीम्स, वीडियो एडिट और इमोशनल पोस्ट भी खूब वायरल हो रहे हैं।

 

गाने की शूटिंग बहुत सुंदर तरीके से की गई है। सीन सॉफ्ट और भावुक हैं, जो पुराने पलों की याद दिलाते हैं। लेकिन सबसे खास बात है इशा और अभिषेक का साथ आना। इनका सफर को-स्टार से रियल लाइफ पार्टनर और अब फिर से को-एक्टर बनने तक का रहा है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

नी तू बार-बार सिर्फ एक गाना नहीं है, यह एक खास पल है—जो असली और फिल्मी दुनिया को मिलाकर एक नई उम्मीद जैसा लगता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!