Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 25 Jul, 2025 01:41 PM

अभिषेक बनर्जी की हाल ही में चेन्नई से आई इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिषेक बनर्जी की हाल ही में चेन्नई से आई इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया। वजह सिर्फ यह नहीं थी कि वह किसी नई शूटिंग में व्यस्त हैं, बल्कि चेन्नई उनके लिए एक खास मायने भी रखता है। खड़गपुर में जन्मे और चेन्नई से एक घंटे दूर स्थित समुद्री कस्बे कलपक्कम में पले-बढ़े अभिषेक ने अपना बचपन तमिलनाडु की संस्कृति, खाने और मानसून की फिज़ाओं में बिताया है।
अब सालों बाद, अभिषेक वापस लौटे हैं — इस बार कैमरे के सामने, एक अनजान प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए। समय भी खास है, क्योंकि पाताल लोक को कल्ट स्टेटस मिलने और स्टोलन को तमिलनाडु में ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, साउथ में अभिषेक की फैन फॉलोइंग पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत हो गई है।
कई लोगों के लिए यह किसी सिनेमाई घर वापसी जैसा है — कलपक्कम का लड़का अब भारत के सबसे दिलचस्प एक्टर्स में से एक बनकर वापस लौटा है। यह उत्साह सच है, और इस बार यह व्यक्तिगत भी है।
एक सूत्र ने बताया, “चेन्नई और कलपक्कम अभिषेक की बचपन की यादों में खास जगह रखते हैं। यहां का लोकल खाना, समुद्र की हवा, मानसून की बारिश — यह सब उनके लिए बहुत अपना है। स्टोलन एक्टर के लिए यहां शूट करना उनके जीवन का एक पूरा चक्र पूरा होने जैसा है। प्रोजेक्ट की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इस नए माहौल में शूट करना उनके और उनकी टीम के लिए एक अलग और यादगार अनुभव रहा है।”