Edited By suman prajapati, Updated: 27 Jul, 2025 12:57 PM

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन नई तस्वीरों को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। दावा किया जा रहा है कि ये फोटोज कपल की बेटी वामिका की...
मुंबई. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन नई तस्वीरों को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। दावा किया जा रहा है कि ये फोटोज कपल की बेटी वामिका की बर्थडे पार्टी की हैं, हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है, उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
तस्वीरों में दिखी कपल की खुशियों की झलक
वायरल हो रही इन तस्वीरों में विराट और अनुष्का बेहद खुशमिजाज मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों को अपने दोस्तों के साथ खुलकर हंसते और पोज देते हुए देखा जा सकता है। अनुष्का और विराट की ये कैंडिड फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।

तस्वीरों में विराट कोहली ऑफ-व्हाइट लिनेन शर्ट और पैंट में कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। वहीं अनुष्का शर्मा को उनके साथ मैचिंग स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए देखा जा सकता है। उनका यह कैज़ुअल और स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया यूज़र्स को काफी पसंद आ रहा है।

वामिका के बर्थडे की पार्टी की हैं तस्वीरें ?
इन तस्वीरों को लेकर फैंस में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये वामिका के जन्म के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक हैं। दरअसल, विराट कोहली ने कुछ समय पहले अनुष्का के जन्मदिन पर एक खास तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और हंसते हुए नजर आ रहे थे। खास बात यह रही कि दोनों ने उसी दिन यही कपड़े पहने थे, जो इन नई वायरल तस्वीरों में भी दिख रहे हैं। इससे फैंस के बीच यह विश्वास और मजबूत हो गया कि यह सेलिब्रेशन शायद वामिका के बर्थडे का था।

विराट और अनुष्का की यह केमिस्ट्री और फैमिली मोमेंट्स देखकर फैंस भावुक हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।