Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jul, 2025 09:24 AM

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने 20 जुलाई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर सुपरस्टार राम चरण ने सोशल मीडिया पर बीवी के नाम एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने उनके लिए एक छोटा-सा लेकिन प्यारा नोट...
मुंबई: तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने 20 जुलाई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर सुपरस्टार राम चरण ने सोशल मीडिया पर बीवी के नाम एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने उनके लिए एक छोटा-सा लेकिन प्यारा नोट लिखा है, जिसमें उन्हें 'सबसे खूबसूरत इंसान' बताया है। इस नोट के साथ राम चरण और उनकी दो साल की बेटी क्लिन कारा संग बर्थडे बैश की झलक भी है।
इसमें पूरा एक कमरा गुब्बारे से भरा हुआ है। छत से लेकर फ्लोर तक पर रंग-बिरंगी गुब्बारे हैं। एक टेबल भी दिख रहा है जिसपर बर्थडे सेलिब्रेशन की सजावट है। तस्वीर में उपासना हैं।
राम चरण की गोद में क्लिन कारा हैं, जो गुब्बारे के रिबन को पकड़ रही हैं। ये देखकर उपासना और राम के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। कैप्शन में राम चरण ने लिखा- 'सबसे खूबसूरत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उपासना भगवान आपका भला करें।'
उपासना और राम चरण ने साल 2012 में शादी की। शादी के 11 साल बाद 2023 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम क्लिन कारा रखा है। उनकी बेटी 20 जून को दो साल की हो गई है। इस खास मौके पर वे चिड़ियाघर में एक शावक बाघिन से मिलने गए, जिसका नाम भी क्लिन कारा रखा गया है।
काम की बात करें तो राम चरण बुची बाबू सना के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी 'पेड्डी' में देखा जाएगा। इसमें जान्हवी कपूर के अलावा शिवा राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा हैं। फिल्म 27 मार्च 2026 को राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज होगी।