Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Jul, 2025 03:47 PM

धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। रोमांस और सामाजिक संदेश से भरपूर इस ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इस बार कहानी है प्यार के उस संघर्ष की, जो सिर्फ समाज से नहीं,...
बॉलीवुड डेस्क: धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। रोमांस और सामाजिक संदेश से भरपूर इस ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इस बार कहानी है प्यार के उस संघर्ष की, जो सिर्फ समाज से नहीं, बल्कि अपने ही परिवारों से लड़ा जाता है।
दमदार कैमिस्ट्री
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आ रही है। दोनों की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री ट्रेलर में बेहद आकर्षक दिख रही है। सिद्धांत ने एक विद्रोही प्रेमी का किरदार निभाया है, जो सामाजिक बंधनों को तोड़ने को तैयार है। वहीं तृप्ति डिमरी एक ऐसी लड़की के रोल में हैं, जो अपने परिवार की पितृसत्तात्मक सोच और जातिगत भेदभाव के बीच फंसी हुई है।
ट्रेलर में क्या खास है?
धड़क 2 का ट्रेलर एक कॉलेज से शुरू होती प्रेम कहानी को दर्शाता है, जहां दो युवा एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगते हैं। लेकिन इस प्रेम की राह आसान नहीं है, क्योंकि दोनों की जाति में भारी अंतर है। लड़की का परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने से सख्त इंकार कर देता है, और यहीं से शुरू होती है प्यार बनाम परंपरा की टकराहट। डायलॉग्स जैसे "मरना हो या लड़ना, तो लड़ना बेहतर है" फिल्म के टोन को स्थापित करते हैं। जातिवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे को फिल्म गहराई से छूती है और सवाल उठाती है कि क्या आज भी प्यार को जाति से तोलना सही है?
कब आएगी फिल्म?
2024 में तृप्ति डिमरी की तीन फिल्में रिलीज हुईं—भूल भुलैया 3, बैड न्यूज, और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो। इनमें से केवल भूल भुलैया 3 को ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। ऐसे में धड़क 2 तृप्ति के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर सामने आ रही है। धड़क 2, 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के अलावा फिल्म में आशीष चौधरी और विपिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
धड़क 2 सिर्फ एक प्रेमकहानी नहीं
जहां पहली धड़क (2018) महज एक रोमांटिक फिल्म थी, वहीं धड़क 2 उससे कई कदम आगे जाती दिख रही है। यह फिल्म केवल प्यार की कहानी नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की एक पुकार है—जहां प्यार को जाति, वर्ग और प्रतिष्ठा की दीवारों से आजाद करने की जरूरत है।