Edited By suman prajapati, Updated: 17 Aug, 2025 04:34 PM

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने हाल ही में अपना 55वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर वह अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटों तैमूर अली खान व जेह अली खान के साथ वेकेशन पर गए थे। अब यह पूरा परिवार छुट्टियां बिताकर...
मुंबई. बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने हाल ही में अपना 55वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर वह अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटों तैमूर अली खान व जेह अली खान के साथ वेकेशन पर गए थे। अब यह पूरा परिवार छुट्टियां बिताकर वापस मुंबई लौट आया है, जहां उन्हें एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज़ में स्पॉट किया गया। इस दौरान की उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

करीना और सैफ को लंबे समय बाद अपने बच्चों के साथ सार्वजनिक रूप से देखा गया। यह पहला मौका था जब एक्ट्रेस ने इतने समय बाद तैमूर और जेह के चेहरे मीडिया को दिखाने की अनुमति दी।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले सैफ अली खान पर एक पब्लिक इवेंट के दौरान हमला हुआ था, जिसके बाद करीना ने अपने बच्चों की तस्वीरें खींचने से मीडिया को सख्त मना कर दिया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कुछ हद तक निजता की पाबंदियों को हल्का कर दिया है।

एयरपोर्ट पर तैमूर और जेह बेहद क्यूट लुक में नजर आए।

सैफ अली खान इस दौरान ब्लू शर्ट और पैंट पहन रखी थी, जिसमें वह हमेशा की तरह रॉयल लगे। उनका यह सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक फैंस को काफी पसंद आया।

दूसरी ओर करीना कपूर हमेशा की तरह इस बार भी फैशन में आगे रहीं। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक ब्लेजर पहना। उनके इस एयरपोर्ट लुक को हल्के मेकअप, बालों का बन (जुड़ा) और स्टाइलिश सनग्लासेस ने और भी निखार दिया।
वर्कफ्रंट पर सैफ और करीना
सैफ अली खान को हाल ही में फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ में देखा गया था, जहां उनके काम को काफी सराहा गया। वहीं करीना कपूर अब अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।