Pati Patni Aur Woh 2: पुलिस के हत्थे चढ़ा आयुष्मान खुराना-सारा अली खान के क्रू पर हमला करने वाला आरोपी

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2025 11:34 AM

pati patni aur woh 2 dispute accused arrested for assaulting crew

आयुष्मान खुराना और सारा अली खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रही है जहां बीते दिन एक क्रू सदस्य पर कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया था।इसके...

मुंबई: आयुष्मान खुराना और सारा अली खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रही है जहां बीते दिन एक क्रू सदस्य पर कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया था।इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर) अभिजीत कुमार ने बताया कि यह घटना 27 अगस्त को यहां थॉर्नहिल रोड पर फिल्म 'पति, पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान हुई। बीआर चोपड़ा फिल्म्स के प्रोडक्शन हेड जोहेब सोलापुरवाला पर कुछ स्थानीय निवासियों ने कथित तौर पर हमला किया। 

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि बीआर चोपड़ा फिल्म्स के लाइन प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी की शिकायत पर 28 अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी मेराज अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Fight During Shooting of Pati Patni aur Wo 2
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip

बता दें कि आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में हो रही है। ऐसे में एक वीडियो रेडिट (Reddit) पर भी वायरल हो रही है जिसे एक स्थानीय व्यक्ति ने शेयर किया। इस वीडियो में फिल्म के स्टाफ के साथ कुछ स्थानीय लोग मारपीट कर रहे हैं। फिल्म 'पति पत्नी और वो 2', साल  2019 की हिट फिल्म 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल है। पहली फिल्म में भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!