Edited By suman prajapati, Updated: 17 Aug, 2025 03:47 PM

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स की फिल्म वॉर 2 तीन दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम किरदारों में नजर आए है, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रही है। वहीं, बॉक्स...
मुंबई. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स की फिल्म वॉर 2 तीन दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम किरदारों में नजर आए है, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रही है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ऊंची छलांगे लगा रही है। इसी बीच अब एक्टर ऋतिक ने फिल्म वॉर 2 की सफलता पर प्रतिक्रिया दी है।
ऋतिक रोशन ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म वॉर 2 से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ उन्होंने लिखा- कबीर की दुनिया में लड़ाइयां भले जीत ली जाती हैं, लेकिन जंग हमेशा जारी रहती है। 2019 में जन्मा ये किरदार, एक एक्टर और मनोरंजनकर्ता के रूप में मेरे जुनून को और बढ़ाता रहा। सिनेमाघरों में आपकी तालियां और जश्न देखकर कबीर और ऊंचा महसूस करता है और मेरा दिल और ज्यादा भर जाता है। कबीर हमेशा से मेरा सबसे खास ऑन-स्क्रीन किरदार रहा है और रहेगा। वॉर 2 और कबीर के लिए आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद।
बता दें, अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2 ने भारतीय बाजार में अब तक 140 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।