Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2025 01:03 PM

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के दिग्गज जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' आज यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन और स्पाई ड्रामा है, जिसमें फुल ऑन थ्रिल और सरप्राइज एलिमेंट्स मौजूद हैं।...
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के दिग्गज जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' आज यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन और स्पाई ड्रामा है, जिसमें फुल ऑन थ्रिल और सरप्राइज एलिमेंट्स मौजूद हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने सभी फैंस से एक खास अपील की है कि फिल्म देखने के बाद कोई भी स्पॉइलर (कहानी के ट्विस्ट या सीक्रेट्स) सोशल मीडिया या दूसरों से शेयर ना करें।
ऋतिक रोशन ने क्या कहा?
ऋतिक रोशन ने अपने फैंस और मीडिया से रिक्वेस्ट करते हुए कहा- वॉर 2 को हमने बहुत मेहनत, प्यार और जुनून से बनाया है। इस फिल्म को देखने का असली मजा तभी आएगा, जब आप इसकी कहानी को खुद थिएटर में एक्सपीरियंस करेंगे। अगर कोई पहले से कहानी बता देगा, तो मजा ही खत्म हो जाएगा। इसलिए मैं आप सबसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि फिल्म के स्पॉइलर को किसी भी हालत में लीक न करें और इसे सेफ रखें।

दूसरी ओर साउथ स्टार जूनियर एनटीआर ने भी फैंस से यही गुज़ारिश की। उन्होंने कहा कि जब कोई दर्शक 'वॉर 2' देखने आता है, तो वह उतना ही थ्रिल और सरप्राइज डिज़र्व करता है, जितना किसी और को पहली बार मिला था। स्पॉइलर कोई मजाक नहीं होते, ये फिल्म का सारा मजा खराब कर सकते हैं। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी हमारी मेहनत की कद्र करेंगे और कहानी को सभी के लिए सीक्रेट ही रहने देंगे।
'वॉर 2' की कहानी क्या है?
'वॉर 2' साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। इसमें ऋतिक रोशन फिर से स्पाई एजेंट कबीर के रोल में नजर आ रहे हैं। इस बार उनकी कहानी और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ लेती है। फिल्म में दमदार एक्शन, हाई-लेवल मिशन और इंटरनेशनल लेवल की साजिशें दिखाई गई हैं। जूनियर एनटीआर इस बार एक अहम किरदार में हैं और उनकी एंट्री से फिल्म का एक्शन और भी जबरदस्त हो गया है। कियारा आडवाणी, ऋतिक के किरदार कबीर की लव इंटरेस्ट बनी हैं।