Edited By suman prajapati, Updated: 01 Aug, 2025 04:16 PM

सुपरस्टार ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन-जावन’ रिलीज कर दिया है। गाने की रिलीज के बाद फिल्म स्टार ऋतिक ने लोगो से उनके गाने पर डांस...
मुंबई. सुपरस्टार ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन-जावन’ रिलीज कर दिया है। गाने की रिलीज के बाद फिल्म स्टार ऋतिक ने लोगो से उनके गाने पर डांस करने की अपील की है।
यह गाना ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है। एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दुनिया से अपील की कि वे रोमांटिक ट्रैक ‘आवन-जावन’ पर डांस करें।
ऋतिक रोशन ने कहा,हे गाइस ! मैं हूं ऋतिक रोशन और मेरा नया गाना 'आवन-जावन' वॉर 2 से अब आउट हो चुका है। वाईआरएफ इस गाने के हुक स्टेप पर एक कॉन्टेस्ट कर रहा है। इस गाने का हुक स्टेप काफ़ी आसान है, तो कीजिए ‘आवन-जावन’ का हुक स्टेप कबीर और काव्या की तरह और हो सकता है आप जीत जाएं ये कॉन्टेस्ट! एक मज़ेदार रील बनाइए, टैग कीजिए @वाईआरएफ और इस्तेमाल कीजिए #आवनजावनहैशटैग। अपना बेस्ट दीजिए, क्योंकि मैं मिलने वाला हूं कुछ लकी विनर्स से बहुत जल्द! तो चलिए, बनाइए कुछ फन रील्स अभी!
बता दें, फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है। ‘वॉर 2’ बहुत जल्द यानी 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।