वॉर 2 ट्रेलर में आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन की कलम से निकला संवाद!

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 28 Jul, 2025 04:59 PM

war 2 features dialogues penned by aditya chopra and shridhar raghavan

यश राज फ़िल्म्स ने इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्म वॉर 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यश राज फ़िल्म्स ने इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्म वॉर 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में दो सिनेमा दिग्गज ऋतिक रोशन और एनटीआर आमने-सामने हैं, जो एक बेहद आक्रामक और जानलेवा जंग में भिड़ते नजर आ रहे हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए यह एक जबरदस्त ऐक्शन ड्रामा साबित होने जा रहा है।

जैसे ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ, इंटरनेट पर सनसनी मच गई और दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। यह पहली सच्ची "पैन इंडिया" फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उत्तर और दक्षिण भारत के दो सुपरस्टार्स साथ आ रहे हैं। लेकिन ट्रेलर से जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ है, वो है वो शपथ जिसे ऋतिक और एनटीआर भारत को बचाने की कसमें खाते हुए लेते हैं।

वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के हेड राइटर श्रीधर राघवन ने खुलासा किया, “आदि ( आदित्य चोपड़ा ) बिल्कुल स्पष्ट थे कि वो नहीं चाहते थे कि वॉर 2 का कोई भी कथानक ट्रेलर में सामने आए। इसलिए हमने एक काल्पनिक शपथ तैयार की, जो ये एजेंट्स अपनी गुप्त सेवा में भर्ती के दौरान लेते हैं। इस शपथ में वही नाटकीयता और तीव्रता है, जो इस फिल्म की कहानी में है।”

उन्होंने आगे कहा, “जैसे ट्रेलर में देखा जा सकता है, ऋतिक और एनटीआर एक-दूसरे के प्रतिबिंब हैं – दोनों असाधारण और प्रचंड योद्धा हैं, जो भारत की रक्षा के लिए समर्पित हैं। लेकिन सवाल उठता है – ये दोनों एक-दूसरे से क्यों लड़ रहे हैं? ऐसा क्या हुआ कि दो महाशक्तियां एक-दूसरे के खिलाफ हो गईं? हमने रहस्य बनाए रखने और रोमांच बढ़ाने की कोशिश की है।”

श्रीधर ने आगे ट्रेलर में ज़िक्र किए गए एक अहम पहलू 'इंडिया फ़र्स्ट' पर भी रोशनी डाली।
उन्होंने कहा, “‘इंडिया फ़र्स्ट’ वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के हर एजेंट की प्रेरणा शक्ति रही है। इस बार हमने इसे एक आदर्श वाक्य की तरह रखा है क्योंकि यह वॉर 2 में केंद्रीय भूमिका निभाता है। अब से ‘इंडिया फ़र्स्ट’ हर एजेंट का युद्धघोष होगा।”

यश राज फ़िल्म्स इस फिल्म के प्रचार के ज़रिए ऋतिक रोशन और एनटीआर के सिनेमा में 25 वर्षों की विरासत का जश्न मना रहा है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है और 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!