Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 Jul, 2025 03:01 PM

यशराज फिल्म्स की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'वॉर 2' अब महज 30 दिन दूर है!
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यशराज फिल्म्स की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'वॉर 2' अब महज 30 दिन दूर है! वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स का यह धमाकेदार चैप्टर इस साल की सबसे बड़ी एक्शन स्पेक्टेकल साबित होने जा रहा है।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस मेगा-प्रोजेक्ट में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वाईआरएफ ने हाल ही में 'वॉर 2' का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें तीनों स्टार्स का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर के साथ फिल्म के 30 दिन के काउंटडाउन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है, और फैंस के बीच उत्साह चरम पर है।
यह फिल्म वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी टक्कर पेश करने वाली है — और माना जा रहा है कि यह 'पठान' और 'टाइगर' की विरासत को एक नए स्तर पर ले जाएगी।