नोरा फतेही ने 'उफ्फ ये सियाप्पा' का पहला लुक किया जारी

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Aug, 2025 02:25 PM

nora fatehi released the first look of uff yeh siyappa

अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी आगामी फिल्म ‘उफ्फ ये सियाप्पा’ का पहला लुक आज सोशल मीडिया पर जारी किया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी आगामी फिल्म ‘उफ्फ ये सियाप्पा’ का पहला लुक आज सोशल मीडिया पर जारी किया। इस फिल्म में नोरा “कामिनी” के दमदार और आकर्षक किरदार में नज़र आएंगी। जो एक ऐसी फिल्म की नींव रखता है जो अनोखी और मनोरंजक होने का वादा करती है। यह फिल्म लव रंजन फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसे सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ साझा किया गया: "मिलिए हमारे साइलेंट हीरोज़ से 😎 #SiyapaaSquad"। 

पोस्ट देखें:
 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, नोरा ने अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए कहा, "मैं सुबह 'UFF' की घोषणा देखकर उठी — एक ऐसी फिल्म जिस पर मैंने महामारी के अंत के समय काम किया था। काफ़ी वक़्त हो गया है। यह एक बहुत ही दिलचस्प फिल्म है। मैं यह देखने के लिए वाकई उत्साहित हूँ कि यह कैसी बनती है क्योंकि जब हमने इसे शूट किया था, तो हमने इसे बिना किसी डायलॉग के शूट किया था। तो यह एक बहुत ही भावपूर्ण फिल्म है। और यह बहुत ही अभिव्यक्तिपूर्ण फिल्म है। इसमें बेहतरीन कलाकारों की टीम है, कुछ शानदार अभिनेता हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने इसकी शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा किया। यह एक कॉमेडी फिल्म है — और आप जानते हैं, मुझे कॉमेडी बहुत पसंद है। इस फिल्म में मेरा किरदार भी बहुत कूल है। मैं इसे देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। क्या आपने तारीख़ नोट कर ली है?"

पोस्ट देखें: 
https://www.instagram.com/stories/norafatehi/3704955004567412802

अभिनेत्री ने फिल्म की एक खास बात पर ज़ोर देते हुए कहा: "मुझे एक बेहद महत्वपूर्ण और रोमांचक बात जरूर जोड़नी है — इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और संगीत ए.आर. रहमान ने तैयार किया है। वे एक दिग्गज हैं, एक आइकॉन हैं। उनकी धुनें ही फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को आगे ले जाएंगी। इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत ही शानदार होने वाला है। और हाँ, आप जानते ही हैं, वह इसमें अपना जादू ज़रूर बिखेरेंगे।"

पोस्ट देखें:
https://www.instagram.com/stories/norafatehi/3704955088814146846

जैसे-जैसे उफ्फ ये सियाप्पा रिलीज़ के करीब आ रही है, नौरा फतेही का करियर और भी ऊँचाइयों को छू रहा है। इसके पहले वह बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी कंचना 4 में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। और आने वाले कई प्रोजेक्ट्स के साथ उनकी स्टार पावर और भी दमदार होती जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!